scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज

ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज
  • 1/5
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा प्रयोग किया और अपनी जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए 26 साल के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भेज दिया. 
ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज
  • 2/5
शिवम दुबे ने इस बड़े मौके का फायदा उठाते हुए 30 गेंदों में 54 रन ठोक डाले. शिवम दुबे की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अपना पांचवां ही टी-20 मैच खेल रहे शिवम दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टी-20 फॉर्मेट के उस्ताद माने जाने वाले कीरोन पोलार्ड को भी डरा दिया.
ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज
  • 3/5
भारत के इस युवा बल्लेबाज ने इस तरह अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. दुबे ने मैच के बाद कहा, ‘यह मैदान बड़ा था लेकिन मैं किसी भी मैदान पर छक्के लगा सकता हूं. आपने आज देखा और मैं कहीं भी इसमें सक्षम हूं.’ भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 170 रनों का स्कोर बनाया जिसके बाद विंडीज टीम ने 2 विकेट पर 173 रन बनाकर 18.3 ओवर में ही मैच जीत लिया.
Advertisement
ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज
  • 4/5
जब शिवम अपनी टाइमिंग को लेकर जूझ रहे थे तब उपकप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें संयम के साथ खेलने की सलाह दी. दुबे ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. मुझ पर निश्चित तौर पर दबाव था. इसके बाद रोहित भाई ने मेरी मदद की और कहा कि संयम के साथ अपनी ताकत पर खेलो. मुझे एक सीनियर खिलाड़ी से उसी तरह की प्रेरणा की जरूरत थी. उसके बाद मैने छक्का लगाया और फिर सहज होकर खेला.’
ताबड़तोड़ छक्कों से चमका यह खिलाड़ी, बताया जा रहा अगला युवराज
  • 5/5
बता दें कि शिवम दुबे IPL में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं. शिवम दुबे ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.19 की औसत से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिवम 39 छक्के जड़ चुके हैं. शिवम के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो वे 28 पारियों में 16.00 की औसत से 304 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 137.55 का है. टी-20 में बतौर तेज गेंदबाज वे 23 विकेट भी ले चुके हैं. शिवम जिस तरह से छक्के लगाते हैं उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. शिवम दुबे ने दांए हाथ से बल्लेबाजी जबकि बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
Advertisement
Advertisement