scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर

WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 1/10
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बिजली सी तेज रफ्तार और आग उगलती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होते थे.
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 2/10
लेकिन, एक बल्लेबाज ऐसा था जिसके सामने बड़े से बड़े गेंदबाजों की बोलती बंद हो जाती थी. नाम है सचिन रमेश तेंदुलकर.
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 3/10
बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर करियर की बेस्ट फॉर्म में थे. भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2003 वर्ल्ड कप मैच में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की बैंड बजाई थी.
Advertisement
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 4/10
इस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 98 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह अपने शतक से 2 रन दूर रह गए. मजे की बात ये रही कि सचिन के हाथों इतना पिटने के बाद उनका विकेट भी शोएब अख्तर को मिला था. 
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 5/10
हालांकि शोएब अख्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद भी वह बिल्कुल खुश नहीं थे.
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 6/10
शोएब अख्तर ने हेलो एप पर अपने फैंस से लाइव चैट के दौरान कहा, 'वर्ल्ड कप 2003 के मैच में सचिन को 98 रनों पर आउट करने के बाद मैं बहुत दुखी था.'
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 7/10
शोएब अख्तर ने कहा, 'यह सचिन की खास पारी थी और उन्हें शतक पूरा करना चाहिए था. मैं चाहता था वह शतक पूरा करें. मैं उस बाउंसर पर भी छक्का पड़ते देखना चाहता था जैसे इस पारी के शुरू में उन्होंने मुझे जड़ा था.'
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 8/10
शोएब अख्तर ने कहा, 'सचिन ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की. अगर उन्हें अब खेलने का मौका मिलता तो वह 1.30 लाख रन बना देते. इसलिए सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं है.'
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 9/10
बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में  सईद अनवर ने 101 रनों की पारी खेली थी.
Advertisement
WC में सचिन ने उड़ाई थीं धज्जियां, धुनाई से ज्यादा इसलिए दुखी थे अख्तर
  • 10/10
जवाब में भारत ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बनाकर मैच जीत लिया था. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 98 रनों की पारी खेली थी. 
Advertisement
Advertisement