scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: शारजाह में जमकर चला अय्यर का बल्ला, स्टेडियम के बाहर गिरा छक्का

IPL
  • 1/5

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 38 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से मात दे दी. श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर के कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद शारजाह स्टेडियम की छत को भी पार कर गए. दिल्ली ने अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. 

IPL
  • 2/5

श्रेयस अय्यर (88) और पृथ्वी शॉ (66) के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था. धवन के आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ ने इस आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 73 रनों की साझेदारी की. 

IPL
  • 3/5

श्रेयस अय्यर ने फिर पंत के साथ भी 72 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. ऋषभ पंत ने भी 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था और वह इसी सोच के साथ उतरे थे.

Advertisement
IPL
  • 4/5

कोलकाता के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिए. इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया. मैन ऑफ द मैच अय्यर ने कहा. ‘इस मैदान पर कोई भी स्कोर बड़ा नहीं है और इसलिए पहले बल्लेबाजी करके जीतना आसान नहीं होता. यहां हमेशा मैच रोमांचक होते हैं और यह भी काफी करीबी जीत रही.’

IPL
  • 5/5

पैट कमिंस ने चार ओवर में 49 रन दे डाले. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील नरेन ने दो ओवर में 26 रन दिए. अपनी पारी के बारे में श्रेयस अय्यर ने कहा,‘मुझे लगा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने का यह सही मौका है. मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था. मैं यह नहीं कहूंगा कि कुदरती रूप से प्रतिभाशाली हूं क्योंकि मैं अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करता हूं.’

Advertisement
Advertisement