टीम इंडिया के मोस्ट इलेजिबल बैचलर गौतम गंभीर अब बहुत जल्द सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
उनकी शादी का दिन मु्क्कमल हो गया है. वो इसी महीने की 28 तारीख को नताशा जैन के हमेशा-हमेशा के लिए होने जा रहे हैं.
टीवी न्यूज चैनलों के मुताबिक गंभीर की ये शादी पूरी तरह से अरेंज हैं. नताशा उनके फैमिली फ्रेंड की बेटी है.
आईपीएल में गंभीर सर्वाधिक बोली लगने वाले खिलाड़ी हैं.
गौतम गंभीर पहले दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलते थे लेकिन अब वो कोलकता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं.
गौतम गंभीर अपने शुरुआती दिनों में.
विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही दिल्ली से हैं और दोनों फिलहाल टीम इंडिया में धूम मचा रहे हैं.
टीम इंडिया के मोस्ट इलेजिबल बैचलर अब बहुत जल्द सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
गंभीर और नताशा एक साल पहले किसी पारिवारिक आयोजन में मिले थे.
नताशा गुड़गांव के एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं.
अपनी शादी की वजह से ही गंभीर इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.
ये शादी पूरी तरह से सादे माहौल में हगी जिसमें बेहद करीबी लोग शामिल होंगे. खबर आ रही है कि गंभीर को होने वाली पत्नी नताशा के कपड़े मशहूर डिजायनर शांतनू-निखिल ने तैयार किये.
गंभीर की पार्टी में मशहूर सिंगर आतिफ असलम को बुलाया गया है जो इस पार्टी के रौनक बनेगें.
वैसे खबर ये भी है कि शादी होने के बाद गंभीर एक ग्रैंड पार्टी पूरी टीम इंडिया को देगें. तो चलिए तैयार हो जाइये गंभीर की शादी में शरीक होने के लिए.
हरभजन सिंह और गौतम गंभीर एक साथ रिबॉक कंपनी का प्रचार करते हुए.