वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वालों की लिस्ट में दादा दसवें नंबर पर हैं. शाहिद आफरीदी (351), क्रिस गेल (331), सनथ जयसूर्या (270), रोहित शर्मा (244), महेंद्र सिंह धोनी (229), इयोन मॉर्गन (211), एबी डिविलियर्स (204), ब्रेंडन मैकलम (200), सचिन तेंदुलकर (195) के बाद सौरव गांगुली (190) छक्कों के साथ दसवें नंबर पर हैं.