भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टॉप टीम के बीच जल्द ही चार देशों की वनडे सुपर सीरीज शुरू होने वाली है. बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक साल 2021 में वर्ल्ड क्रिकेट की 4 टॉप टीमों के बीच वनडे सुपर सीरीज की शुरुआत होगी.
2/8
चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टॉप 3 टीमें होंगी. इसके अलावा चौथी टीम की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. इस सीरीज का पहला सीजन भारत में खेला जाएगा.
3/8
सौरव गांगुली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और एक अन्य टॉप टीम 2021 में सुपर सीरीज खेलेगी और इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारत में खेला जाएगा.'
Advertisement
4/8
बता दें कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह व अन्य अधिकारियों की ईसीबी के अधिकारियों से लंदन में मुलाकात हुई है. इस बैठक के बाद गांगुली ने कहा कि ईसीबी के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं और बैठक अच्छी रही.
5/8
हालांकि इससे पहले आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत साल 2023 से 2031 तक सभी टॉप टीमों के बीच साल में एक प्रमुख दौरा प्रस्तावित था. लेकिन इसको लेकर फिलहाल कोई संभावना नहीं दिख रही है.
6/8
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इसका विरोध किया था. हालांकि, आईसीसी किसी भी देश को तीन से अधिक टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी नहीं देता है.
7/8
सुपर सीरीज को लेकर आईसीसी एक्जीक्यूटिव की अगली बैठक में चर्चा हो सकती है. हालांकि इस पर विवाद होने की संभावना है. इसके अलावा सौरव गांगुली ने रवींद्र जड़ेजा की वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेली गई महत्वपूर्ण पारी की तारीफ की है.
8/8
गांगुली ने कहा कि इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा. वनडे क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगा चुके जड़ेजा ने रविवार को खेले गए मैच में अहम मौके पर 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.