बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को 48 साल के हो गए हैं. गांगुली को इस मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. गांगुली को भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाला कप्तान कहा जाता है. वह भारत के महान कप्तानों में गिने जाते हैं.
On his birthday, relive Sourav Ganguly's stunning 141* against South Africa in the semi-final of the ICC KnockOut Trophy 2000 🎉 pic.twitter.com/BK53IPuXpJ
गांगुली ने जन्मदिन पर 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद कैफ से मजेदार ट्वीट किया है. मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'एक बेहतरीन बल्लेबाज से शानदार कप्तान तक और अब भारतीय क्रिकेट का पूरी तरह से नेतृत्व करने वाले, मेरे फेवरेट कप्तान और मेंटॉर सौरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लेकिन फौलादी सीना दिखा के ऐसे कौन चढ़ता है दादा.'
3/8
गांगुली के साथ लंबे अरसे तक खेलने वाले और उनके सलामी जोड़ीदार रहे सचिन तेंदुलकर ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक हो दादी. उम्मीद है कि हमारी मैदान के बाहर की साझेदारी उसी तरह से चलती रहेगी जिस तरह से मैदान के अंदर चली थी. आपका साल अच्छा रहे.'
Advertisement
4/8
टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनके 48वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.
5/8
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने भी सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया. कोहली ने लिखा, 'हैपी बर्थडे दादा. भगवान आपको हमेशा खुश रखे.'
6/8
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई हो गांगुली. उम्मीद है कि आप ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल करो और आपको ज्यादा से ज्यादा प्यार मिले. आपका दिन और साल अच्छा रहे.'
7/8
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा, 'अपने समय के सबसे शानदार और विजनरी कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले इंसान के साथ काम करना बड़े गर्व की बात है. शुभो जन्मोदिन सौरव गांगुली.'
8/8
ईशांत शर्मा ने लिखा, 'शुभो जन्मोदिन दादा. कई लोगों के लिए प्ररेणा. बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं.'