दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-0 से हराकर रिलायंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी इस विरोधी टीम को पछाड़ते हुए दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गया.
इस श्रृंखला में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 120 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.
आईसीसी टीम रैंकिंग में इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (116), पाकिस्तान (109) और भारत (104) का नंबर आता है.
जबकि इंग्लैंड 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है.
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रिचर्डसन के अलावा आईसीसी के निदेशक और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क, ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियेर, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल और यूरोप रिलायंस ग्लोबलकाम के सीएफओ प्रमोद गर्ग मौजूद थे.
कप्तान ग्रीम स्मिथ और उनकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा दिया.
इंग्लैंड की टीम अगस्त 2011 के बाद से आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम थी जब उसने भारत को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया था.
दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर 2009 के बाद पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल किया है.
दक्षिण अफ्रीका ने द ओवल में पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीता था जबकि हैडिंग्ले में दूसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ था जिससे मेहमान टीम को दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए यहां लॉर्ड्स में तीसरा और अंतिम टेस्ट सिर्फ ड्रा कराने की जरूरत थी.
श्रृंखला में 2-0 की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 120 अंक के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है.
नंबर वन का ताज छिन जाने की मायूसी एंड्र्यू स्ट्रॉस के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
फिलेंडर ने दूसरी पारी में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 294 रन पर सिमट गई.
तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड को 51 रन से हराकर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गया.
मेजबान टीम की ओर से मैट प्रायर (73), जोनाथन ट्रॉट (63) और जोनाथन ब्रेस्टो (54) ने अर्धशतक जड़े जबकि निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड (37) और ग्रीम स्वान (41) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
पांचवें दिन भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. फिलेंडर ने इयान बेल (04) को पहली स्लिप में कप्तान ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराया जो अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए.
डेल स्टेन ने ट्रॉट को दूसरी स्लिप में कैलिस के हाथों कैच कराया. ट्रॉट ने 159 गेंद का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 63 रन बनाए.
ब्रेस्टो ने ट्रॉट के साथ 89 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने ब्रेस्टो को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 47 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े.
पहली पारी में 95 रन बनाने वाले जॉनथन ब्रेस्टो ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा.
दक्षिण अफ्रीका ने जैसे दूसरी नयी गेंद ली और फिलेंडर ने 83वें ओवर में लगातार गेंदों पर प्रायर और स्टीवन फिन (0) को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को जीत और नंबर एक टेस्ट रैंकिंग दिला दी.
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड को 51 रन से हराया.