खेल मंत्रालय ने लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले छह खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किये. भारतीय ओलंपिक दल ने अमर जवान ज्योति पर जाकर पुष्पांजलि भी अर्पित की.
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर आयोजित समारोह में खेल मंत्रालय ने ओलंपिक में रजत पदक विजेताओं सुशील कुमार (कुश्ती) और विजय कुमार (निशानेबाज) को 30-30 लाख रुपये के चेक जबकि कांस्य पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों योगेश्वर दत्त (कुश्ती), एम सी मेरीकाम (मुक्केबाजी), साइना नेहवाल (बैडमिंटन) और गगन नारंग (निशानेबाजी) को 20-20 लाख रूपये के पुरस्कार दिये.
ये पुरस्कार भारतीय खेल प्राधिकरण की ‘आओ खेलें’ योजना के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छह युवा खिलाड़ियों ने प्रदान किये.
अभिनंदन समारोह के बाद ओलंपियनों का दल खुली जीपों में इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति गया जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई.
इस मौके पर ओलंपियन, उनके परिजन, खेल महासंघों के पदाधिकारी, खेल मंत्रालय, साइ के पदाधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद थे.
इंडिया गेट पर अपने चाहने वालों के बीच ओलंपिक में भारतीय पदक विजेता खिलाड़ी सुशील कुमार, विजय कुमार, योगेश्वर दत्त, एम सी मेरीकाम, साइना नेहवाल और गगन नारंग.