रोब निकोल और तिलकरत्ने दिलशान की तूफानी पारियों से रोमांच की पराकाष्ठा पर टाई छूटे मैच में श्रीलंका ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 चैंपियनशिप के सुपर आठ में दो अंक हासिल किए.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 174 रन बनाये.
श्रीलंका की टीम तेजतर्रार शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और छह विकेट पर 174 रन ही बना पायी जिसके कारण परिणाम के लिये सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा.
श्रीलंका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की.
टिम साउथी ने अपने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और माहेला जयवर्धने, तिसारा परेरा और तिलकरत्ने दिलशान को बाउंड्री नहीं लगाने दी.
इस बीच उन्होंने तीन वाइड की जिससे श्रीलंका 13 रन बटोरने में सफल रहा.
श्रीलंका के लिये दिलशान (52 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रन) और कप्तान माहेला जयवर्धने (26 गेंद पर 44 रन) ने पहले विकेट के लिये केवल 44 गेंद पर 80 रन की साझेदारी करके टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई.
इस मैच का दिलचस्प आंकड़ा यह रहा कि जयवर्धने और मैन आफ द मैच दिलशान ने अपनी पारियों के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किए.
जयवर्धने इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे और श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बने.
इससे पहले दोनों टीमों की पारियां सलामी जोड़ियों के करिश्माई प्रदर्शन के इर्द गिर्द घूमती रही.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत निकोल एवं मार्टिन गुपटिल ने की.
गुपटिल 38 रन की निजी रनसंख्या पर अकिला धनंजय परेरा की गेंद पर थिसारा परेरा को कैच थमा बैठे.
सलामी बल्लेबाज रॉब निकोल ने 58 रन बनाए और वह परेरा की गेंद पर लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच आउट हुए.
ब्रैंड मैक्लम 25 रन पर अंजता मेंडिस की गेंद पर परेरा को कैच थमा बैठे.
कप्तान जेराम टेलर 23 की निजी रन संख्या पर कुलासेकरा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
जैकब ओरम भी कुछ खास नहीं कर सके और छह रन पर कुलासेकरा की गेंद पर दिलशान को कैच थमा बैठे.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
श्रीलंकाई समर्थकों ने अपनी टीम की जमकर हौसला अफजाई की.