कोविड-19 के कारण विश्वभर में लॉकडाउन के कारण खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं और स्मिथ को लगता है कि यह विश्राम बुरा नहीं है, लेकिन उन्हें जल्द ही चीजें सामान्य होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘पिछला साल काफी व्यस्त रहा. विश्व कप और एशेज रहे. इसके अलावा विदेशों में कुछ वनडे सीरीज थी. इसलिए यह आराम बुरा नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह कुछ सप्ताह का ही होगा. मैं वापस मैदान पर लौटने के लिए उत्सुक हूं.’