बकनर ने कहा, 'आपको समझना होता है कि गलतियां क्यों होती हैं. आप एक ही तरह की गलती दोबारा नहीं करना चाहते. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, ऐसा समय होता है कि हवा बह रही होती है और उसी कारण आपको आवाज सुनाई नहीं देती. कमेंटेटर्स स्टम्प माइक से आवाज सुन सकते हैं, लेकिन अंपायर इसे लेकर सुनिश्चित नहीं रहते. यह वो चीजें होती हैं जो दर्शक नहीं जानते.'