युवराज सिंह को गुस्सा एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दिलाया और भुगतना पड़ा स्टुअर्ड बॉर्ड को. स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर युवराज सिंह करीब-करीब खत्म ही कर देते. मजे की बात ये रही कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड जो इस टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका में थे, उन्होंने अपने बेटे की धुनाई करने के बावजूद युवराज से एक जर्सी साइन करके देने को कहा था.