scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी जर्सी

जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 1/8
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड को भला कौन भूल सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में इस गेंदबाज की पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने वो धुनाई की थी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 2/8
स्टुअर्ड ब्रॉड का आज (24 जून) जन्मदिन है और वह 34 साल के हो गए हैं. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड पर युवराज सिंह के लगाए गए छह गेंदों पर छह छक्कों को आज भी याद किया जाता है. डरबन में 19 सितंबर 2007 को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड पर युवराज सिंह कहर बनकर टूटे थे.
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 3/8
युवराज सिंह को गुस्सा एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दिलाया और भुगतना पड़ा स्टुअर्ड बॉर्ड को. स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर युवराज सिंह करीब-करीब खत्म ही कर देते. मजे की बात ये रही कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड जो इस टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका में थे, उन्होंने अपने बेटे की धुनाई करने के बावजूद युवराज से एक जर्सी साइन करके देने को कहा था.
Advertisement
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 4/8
खुद युवराज सिंह ने एक बार इस बात का खुलासा किया था. युवराज ने कहा था कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने उनसे अपने बेटे का करियर 'करीब-करीब खत्म करने के कारण' एक जर्सी साइन करने को कहा था.
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 5/8
युवराज ने कहा था, 'स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे. वो अगले दिन मेरे पास आए और कहा कि आपने तो मेरे बेटे का करियर तकरीबन खत्म ही कर दिया है और अब आपको उसके लिए शर्ट पर हस्ताक्षर करना होगा.'
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 6/8
युवराज ने कहा, 'तब मैंने उन्हें अपनी जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक संदेश लिखा, 'मुझे पांच छक्के पड़े थे इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड के साथ भविष्य के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं.'
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 7/8
बता दें कि इससे पहले एक मैच में इंग्लैंड के क्रिकेटर दिमित्री मास्केरनस ने युवराज सिंह की लगातार पांच गेंदों पर छक्के जमाए थे. इसका जिक्र करते हुए युवराज ने बताया कि छह छक्के लगाने के बाद उन्होंने दिमित्री मास्केरनस द्वारा उनकी गेंदों पर लगाए गए पांच छक्कों को भी याद किया और कहा कि छह छक्के उनका एक तरह से मास्केरनस को जवाब था.
जब ब्रॉड पर कहर बनकर टूटे युवी, बॉलर के पिता के मांगी साइन की हुई जर्सी
  • 8/8
युवराज ने कहा था, 'मैं खुश था कि मैंने छह छक्के लगाए क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर 2007 को ओवल के मैदान में खेले गए वनडे मैच में कुछ दिनों पहले मुझे मास्केरनस ने पांच छक्के मारे थे.
Advertisement
Advertisement