भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के समर्थन में उतरे हैं, जिन्हें हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म पर चर्चा करते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी थी. ट्विटर पर यूजर्स ने गावस्कर को जमकर ट्रोल किया था.
अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट कर गावस्कर से सवाल किए थे. फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तानी ऑब्जर्बर से बात करते हुए कहा, 'हम भारतीयों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है.'
फारुख इंजीनियर ने कहा, 'अगर सुनील ने विराट कोहली और अनुष्का के बारे में कुछ कहा है तो वह मजाकिया लहजे में होगा न कि बुरा या अभद्र.' उन्होंने कहा, 'मैं गावस्कर को काफी अच्छे से जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि उन्होंने कुछ कहा होगा तो मजाकिया लहजे में कहा होगा.'
इंजीनियर ने कहा, 'मेरे मामले में भी लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया था और अनुष्का ने बयान जारी किया था.' इंजीनियर ने भी 2019 विश्व कप के दौरान अपने आप को इसी तरह के विवादों में पाया था.