टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भद्दी टिप्पणी करके विवाद में फंस गए.
सुनील गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद कमेंट किया,' लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ अनुष्का के साथ बॉलिंग की प्रैक्टिस की है, उससे तो कुछ नहीं बनना.'
#EXCLUSIVE
— AajTak (@aajtak) September 25, 2020
मैं सिर्फ यह कहना चाह रहा था कि किसी को भी प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला: सुनील गावस्कर
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43#IPLwithAajTak #IPL2020 #ViratKohli #AnushkaSharma | @vikrantgupta73 pic.twitter.com/VuioKmu8OG
इसके बाद इस टिप्पणी को ‘अप्रिय बयान’ करार कर प्रतिक्रिया करते हुए अनुष्का ने पूर्व भारतीय कप्तान से इसका जवाब मांगा. अनुष्का ने लिखा, ‘मिस्टर गावस्कर आपका संदेश भद्दा था, यह तो सच है, लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसका जवाब दें कि आपने एक पत्नी पर ऐसी बेकार टिप्पणी करने का क्यों सोचा जिसमें उस पर अपने पति के खेल के लिए आरोप लगाया?’
अब अनुष्का की प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'मैंने अपने कमेंट में सिर्फ विराट की प्रैक्टिस की कमी के बारे में कहा था. इसमें कुछ भी भद्दापन नहीं था.'
Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBt
गावस्कर ने कहा, 'मैंने विराट कोहली की नाकामी के लिए अनुष्का को ब्लेम नहीं किया. मेरे शब्दों को गलत तरीके से मोड़ तोड़कर पेश किया गया है. मैं अनुष्का और विराट से कहता हूं कि एक बार मेरे क्लिप को ध्यान से सुनिए. मेरी तरफ से कोई गलतफहमी नहीं है.'