scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें

'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 1/37
सुनील गावस्कर का कद भले ही 5 फुट 5 इंच हो, लेकिन इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज का कद क्रिकेट में काफी ऊंचा रहा है. गावस्कर 64 साल के हो चुके हैं और इन 64 सालों में उन्होंने क्रिकेट में जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है. गावस्कर का जन्म मुंबई में 10 जुलाई 1949 को हुआ था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 2/37
सनी और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर वर्तमान युग में क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने बल्लेबाजी से संबंधित कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 3/37
गावस्कर ने मार्शनील से शादी की. गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर बंगाल के लिए क्रिकेट खेलते हैं. रोहन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं, हालांकि उन्हें क्रिकेट में अपने पिता जितनी सफलता नहीं मिली.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 4/37
गावस्कर की कमेंट्री के कई लोग कायल हैं. क्रिकेट खेल की बारीकियों से गावस्कर बखूबी वाकिफ हैं ही. फील्ड पर जितने फ्लो से उनके बल्ले से रन बरसते थे उतने ही अच्छे फ्लो से गावस्कर कमेंट्री के दौरान शब्द बरसाते हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 5/37
गावस्कर ने बल्लेबाज़ी से संबंधित कई कीर्तिमान स्थापित किए. अपने समय में गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 बार, एक साल में एक हज़ार रन, सर्वाधिक शतक (34), सर्वाधिक रन (नौ हज़ार से अधिक) का रिकॉर्ड बनाया.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 6/37
इसके अलावा गावस्कर के नाम पर सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 7/37
1983 की भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के दौरान गावस्कर भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस विश्व कप में गावस्कर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 8/37
टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज गावस्कर ने वनडे मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अपने कॉलेज की ओर से क्रिकेट खेलते समय भी वे सबसे सफल बल्लेबाज माने जाते थे.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 9/37
1971 में उन्हें टेस्ट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया था. सनी ने इस मौके को काफी अच्छे से भुनाया.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 10/37
इन्हें 1980 में भारत सरकार द्वारा खेल जगत के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 11/37
भारत में सुनील गावस्कर को 1975 में 'अर्जुन पुरस्कार' प्राप्त हुआ, इसके अलावा कई देशों में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. 1980 में ही गावस्कर 'विस्डेन' भी प्राप्त कर चुके हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 12/37
गावस्कर ने क्रिकेट से सम्बन्धित कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनमें सनी डेज, आइडल्स, रंस एण्ड रूइंस तथा वन डे वंडर्स काफ़ी लोकप्रिय हुई हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 13/37
आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी सुनील गावस्कर एक फ़िल्म में भी अभिनय कर चुके हैं. गावस्कर भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शुमार हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 14/37
भारत के महान ओपनर सुनील गावस्कर के लिए वर्ल्डकप इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है, गावस्कर ने अपने पहले वर्ल्डकप में नाबाद 36 रन की कभी याद न रखने वाली पारी खेली, वहीं अपने आखिरी वर्ल्डकप में वनडे करियर का पहला शतक ठोंका.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 15/37
वर्ल्डकप इतिहास में उन्हें ज्यादातर 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 36 रन और 1987 के वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 103 रन की पारी के लिए ज्यादा जाना जाता है.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 16/37
1975 का पहला वर्ल्डकप गावस्कर ही क्या भारत के क्रिकेटप्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे, उस वर्ल्डकप का जिक्र आते ही नजरों के सामने गावस्कर की नाबाद 36 रन की पारी कौंध जाती है जो उन्होंने पूरे 60 ओवर में खेली थी. इसके लिए उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ एक चौका लगाया था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 17/37
इंग्लैंड ने 60 ओवर में चार विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गावस्कर की अति धीमी बल्लेबाजी के कारण भारत तीन विकेट पर 132 रन ही बना पाया था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 18/37
गावस्कर की इस धीमी बल्लेबाजी के लिए तरह-तरह की चर्चाएं होती थीं, कहा जाता था कि श्रीनिवास वेंकटराघवन को वर्ल्डकप में कप्तानी देने से नाराज गावस्कर ने ऐसी पारी खेली थी.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 19/37
हालांकि खुद गावस्कर का कहना था कि उन्होंने कई बार अपना विकेट खुला छोड़ा मगर विपक्षी गेंदबाजों ने उन्हें आउट नहीं किया. उन्होंने बाद में दावा किया था कि वह खुद को खेल की गति से एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 20/37
तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के लिए गावस्कर को जाना जाता है, डिफेंसिव बल्लेबाजी करने वाले गावस्कर को आउट करना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 21/37
सनी की हर पारी एवं रन ऐतिहासिक रहे हैं, उन्होंने भारतीय टीम का कुशल नेतृत्व किया और कई महत्त्वपूर्ण जीत भी दिलाई.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 22/37
गावस्कर और कपिल देव ने मिलकर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 23/37
1987 का वर्ल्डकप गावस्कर का आखिरी वर्ल्डकप था. उन्होंने अपने 108 वनडे करियर का अंतिम वनडे 5 नवंबर 1987 को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 24/37
1987 में ही गावस्कर ने अपने करियर का आखिर टेस्ट मैच भी खेला.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 25/37
इसे दिलचस्प संयोग की कहा जाएगा कि उन्होंने अपने पहले वर्ल्डकप में नाबाद 36 रन की शर्मनाक पारी खेली थी और अपने आखिरी वर्ल्डकप में उसके ठीक विपरीत नाबाद 103 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 26/37
जबर्दस्त बल्लेबाज होने के साथ-साथ गावस्कर काफी चुस्त स्लिप के फील्डर भी थे. स्लिप में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कई जबर्दस्त कैच लपके हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 27/37
गावस्कर के नाम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 'गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी' खेली जाती है.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 28/37
गावस्कर अपने परिवार के साथ.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 29/37
अपने बेटे रोहन गावस्कर की शादी की खुशी पिता गावस्कर के चेहरे पर साफ झलक रही है.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 30/37
अपने समय में गावस्कर की ठोस तकनीक का किसी भी गेंदबाज के पास तोड़ नहीं होता था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 31/37
गावस्कर ने कई अहम मौकों पर टीम को मुश्किल से उबार कर जीत तक पहुंचाया है.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 32/37
एक टीवी शो के दौरान गावस्कर खुलकर हंस पड़े.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 33/37
टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी एक साथ. ये इत्तेफाक ही है कि दोनों का जन्मदिन भी एक ही महीने में पड़ता है.
Advertisement
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 34/37
क्रिकेट के बादशाह रह चुके गावस्कर गोल्फ पर भी हाथ आजमाने से पीछे नहीं हटे.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 35/37
गावस्कर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 1987 में खेला था.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 36/37
क्रिकेट को अपनी पूरी जिंदगी समर्पित करने वाले गावस्कर हमेशा से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए प्रेरणा साबित हुए हैं.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्‍कर की अनदेखी तस्वीरें
  • 37/37
सुनील गावस्कर की कप्तानी का रिकॉर्ड हालांकि काफी खराब रहा है.
Advertisement
Advertisement