scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL 2020: KKR को उम्मीद- सुनील नरेन के एक्शन पर जल्द निकलेगा समाधान

IPL
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनके स्पिनर सुनील नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए सोमवार को उम्मीद जताई कि इस मामले का जल्द उचित समाधान निकाला जाएगा.

IPL
  • 2/5

फ्रेंचाइजी ने हालांकि यह नहीं कहा कि सुनील नरेन को टीम में लिया जाएगा या नहीं. सुनील नरेन की मैदानी अंपायरों ने रिपोर्ट की है और उन्हें चेतावनी सूची में रखा गया है. अगर वर्तमान प्रतियोगिता में उन्हें फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो फिर वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

IPL
  • 3/5

केकेआर ने बयान में कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी के लिए हैरानी भरा है विशेषकर तब जबकि वह 2012 से आईपीएल में 115 मैच और 2015 में आईपीएल सत्र के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद 68 मैच खेल चुके हैं.’
 

Advertisement
IPL
  • 4/5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पूर्व जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘हमें उम्मीद है कि इसका जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा. हम इस मामले के जल्द समाधान के लिए आईपीएल से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हैं.’ 

IPL
  • 5/5

इस 32 वर्षीय स्पिनर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर की दो रन की नाटकीय जीत के दौरान चार ओवर में दो विकेट लिए थे. इससे पहले सुनील नरेन को 2015 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया था. एक्शन में सुधार करने के बाद 2016 के बाद उन्हें सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गयी थी.

Advertisement
Advertisement