कुश्ती के अखाड़े में अपना परचम लहराने वाले सुशील कुमार का ऐसा अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा.
कुश्ती के दांव-पेच ही नहीं, ऐसा लगता है कि फोटोशूट में भी माहिर हैं सुशील कुमार.
चैंपियन सुशील कुमार को मिल रहा है हसीनाओं का साथ.
जहां मैदान पर दूसरों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन सुशील कुमार आराम से अपना दांव चलते हैं.
फोटोशॉप का भी कमाल दिख रहा है सुशील कुमार के इस फोटोशूट पर.
टूट गई हड्डियां. जगह-जगह लगी है चोट. पर सुशील कुमार है बिल्कुल फिट.
सुशील कुमार को फोटोशूट के लिए तैयार करते हुए कलाकार.