scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 1/39
सुशील ने ओलम्पिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार दूसरी बार पदक जीतकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुशील पहले भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 2/39

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार लंदन ओलम्पिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हार गए. इस प्रकार वह स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए. उन्हें  रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 3/39
फाइनल मुकाबले में सुशील को जापान के तासुहीरो योनेमित्सु से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 4/39
मुकाबले के दौरान जापान के तासुहीरो योनेमित्सु सुशील के हर दांव को कड़ी चुनौती दे रहे थे.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 5/39
सुशील ने सेमीफाइनल जीत के बाद उलटी और शरीर में पानी की कमी की समस्या से जूझने के बाद फाइनल में कड़ा संघर्ष किया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 6/39
फाइनल का आयोजन सुशील के सेमीफाइनल मुकाबले के तीन घंटे के भीतर किया गया था जिसमें उन्होंने कजाखस्तान के अखजुरेक तानातारोव को शिकस्त दी थी.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 7/39
सुशील कुमार को हराने के बाद जापान के तासुहीरो योनेमित्सु खुशी से झूम उठे.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 8/39
मैच के दौरान तासुहीरो योनेमित्सु को सुशील कुमार से कड़ी टक्कर मिली.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 9/39
गोल्ड मेडल जीतने वाले जापान के तासुहीरो योनेमित्सु ने अपनी खुशी का इजहार कुछ इस तरह किया.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 10/39
गोल्ड मेडल जीतने के बाद जापान के तासुहीरो योनेमित्सु को उनके समर्थकों ने अपने कंधों पर उठा लिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 11/39
जीत के बाद तासुहीरो योनेमित्सु ने पूरे हॉल में अपने देश के झंडे के साथ जश्न मनाया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 12/39
बाएं से- सिल्वर पदक विजेता सुशील कुमार (भारत), गोल्ड मेडल विजेता तासुहीरो योनेमित्सु (जापान), कांस्य पदक विजेता अकझूरेक तानातारोव (कजाकिस्तान), कांस्य पदक विजेता लिवान लोपेज (क्यूबा)
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 13/39
इससे पहले भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के तनातरोव को हराकर फाइनल में कदम रखा.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 14/39
भारत के सुशील कुमार ने अपने अभियान की शुरुआत में बीजिंग स्वर्ण पदक विजेता तुर्की के साहिन रमजान को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 15/39
बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार ने पहले दो मिनट के दौर में दो टेकनिकल अंक दे दिये लेकिन अगले दोनों गेम जीत कर मुकाबला 3-1 से जीत लिया.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 16/39
भारत और तुर्की दोनों को पहले दौर में बाई मिली थी और 2007 के विश्व चैंपियन रमजान ने पहले दौर में दो अंक बना लेने से भारतीय खेमें मायूसी छा गयी और ऐसे लगने लगा कि सुशील के लिये इस चैंपियन पहलवान के सामने वापसी करना काफी कठिन होगा लेकिन दूसरे दौर में अंक रहित रहने के कारण हुए टॉस के बाद विश्व और एशिया चैम्पियन सुशील को ‘क्लिंच’ का लाभ मिला.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 17/39
तीसरे और अन्तिम राउंड में दोनो पहलवान एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहते थे लेकिन अन्तिम मिनट में सुशील ने अंक अर्जित मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 18/39
सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक के 66 किलो वर्ग में उजबेकिस्तान के इख्तियार नवरूजोव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 19/39
अपने प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल गिराकर धरती पर चित्त करने के लिए सुशील ने कई चतुर दांव खेले.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 20/39
सुशील कुमार ने अपने हर मुकाबले में पिछड़ जाने के बाद शानदार वापसी की.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 21/39
इस जीत के साथ सुशील कुमार भी बन गए महाबली.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 22/39
भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के तनातरोव को हराकर फाइनल में कदम रखा.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 23/39
इस जीत के साथ ही जहां सुशील ने अपने खाते में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है, वहीं पदक तालिका में उन्होंने भारत की मेडल संख्या को बढ़ा दिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 24/39
सेमीफाइनल मुकाबले में सुशील ने पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी तनातरोव को 3-0 से हरा दिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 25/39
दूसरे राउंड में सुशील कुमार 3-0 से हार गए.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 26/39
आखिरी दांव में कज़ाकिस्तान के ए तनातारोव को ऐसा पछाड़ा कि वो चोटिल तक कर डाला.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 27/39
इसके बाद तीसरे राउंड में 3 अंक से पिछड़ने के बाद सुशील ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को धूल चटा दी और तीसरा राउंड 6-3 से जीत लिया.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 28/39
जीत के बाद स्टेडियम का माहौल देखने वाला था. सुशील रिंग से उतरकर सीधे अपने गुरु और ससुर सतपाल सिंह के पास पहुंचे.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 29/39
फाइनल में स्थान और रजत पदक तय होने के बाद सुशील कुमार अपनी आंख में आ रहे आंसुओं को रोक नहीं पाए.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 30/39
सुशील कुमार लगातार दो ओलंपिक मुकाबलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 31/39
सुशील ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था और इस तरह उन्होंने रच दिया इतिहास.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 32/39
सिल्वर मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने हौसलाफजाई करने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 33/39
दुनिया भर में कुश्ती में भारत के नाम की धाक जमाने के बाद सुशील कुमार तिरंगे के साथ.
Advertisement
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 34/39
लंदन ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता के पदक विजेता.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 35/39
सुशील कुमार अपने परिवार के सदस्यों और कोच के साथ.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 36/39
लंदन ओलंपिक में कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार अपनी पत्नी के साथ.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 37/39
भारतीय पहलवान अपने सिल्वर मेडल के साथ.
सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 38/39

सुशील द्वारा इतिहास रचने के बाद इस भारतीय पहलवान के घर पर जमकर जश्न मना.

सुशील ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
  • 39/39
रविवार को सुशील कुमार के अच्छे प्रदर्शन के लिए परिवार के सदस्यों ने भगवान से दुआएं मांगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement