भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन के आकषर्क अर्धशतक से हैदराबाद ने बुधवार को टी-20 लीग मैच में गेंदबाजों से मिली अच्छी शुरुआत को आखिर तक कायम रखकर मुंबई को 12 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया तथा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरे मुंबई को चार विकेट पर 129 रन ही बनाने दिये. हैदराबाद के बल्लेबाज इससे पहले अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने वाले धवन ने 55 गेंद पर नाबाद 73 रन की खूबसूरत पारी खेली.
इससे हैदराबाद ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. हैदराबाद की जीत की नींव गेंदबाजों विशेषकर इशांत शर्मा (15 रन देकर दो विकेट) और अमित मिश्रा (24 रन देकर दो विकेट) ने रखी थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पदार्पण टेस्ट मैच में ही 187 रन की जबर्दस्त पारी खेलने वाले धवन ने अच्छी रणनीति के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया और इस बीच हनुमा विहारी (23 गेंद पर 25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की. हैदराबाद की यह दसवें मैच में छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गये हैं. मुंबई के भी अब दस मैच में 12 अंक ही हैं.
मुंबई के लिये सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 38 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 40 गेंद खेली. अंबाती रायुडु ने 27 गेंदों पर नाबाद 34 रन का योगदान दिया.
इससे पहले मुंबई को अपेक्षित शुरुआत नहीं मिली और वह आखिर तक अपनी पारी को तेजी नहीं दे पाया. इस टी-20 में अब तक जलवा दिखाने में नाकाम रहे सचिन तेंदुलकर (12 गेंद पर 14 रन) ने फ्रंट फुट पर आकर बेहतरीन टाइमिंग से डेल स्टेन पर लगातार दो चौके लगाये.