बांग्लादेश के स्टार ओपनर तमीम इकबाल ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपना दम दिखाया है. तमीम इकबाल ने डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद तिहरा शतक लगाकर बांग्लादेश में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है.
2/7
तमीम इकबाल के तिहरे शतक से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पसीने छूट रहे होंगे. बांग्लादेश को सात फरवरी से पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है.
3/7
पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वामहस्त बल्लेबाज तमीम ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 334 रन बनाए. वह फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है.
Advertisement
4/7
तमीम से पहले यह कारनामा रकिबुल हसन ने 2007 में 313 रन बनाकर किया था. तमीम अब बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन बनाए थे.
5/7
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनकी पारी टीम के लिए अच्छा संकेत है. तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
6/7
तमीम ने कहा, 'विकेट काफी अच्छा था और इसमें बल्लेबाजी करना आसान हो गया. तिहरा शतक जड़ने के बाद मैंने कुछ शॉट खेले और पूरी पारी के दौरान मैंने ऐसा नहीं सोचा कि मैं कुछ विशेष कर सकता हूं. मेरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी पर केंद्रित था और मैं सिर्फ बाउंड्री की तलाश कर रहा था.'
7/7
तमीम ने कहा, 'यह पारी हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी लेकिन उन्होंने 280 रन तक पहुंचने से पहले इसके बारे में नहीं सोचा था. तमीम ने कहा, जब मैं 280 के स्कोर पर पहुंचा तब मैंने तिहरे शतक के बारे में सोचना शुरु किया.'