विदेशी धरती पर खेले गए लगातार 8 मैचों में टीम इंडिया की शिकस्त के पीछे यही गुनहगार हैं, जिन्होंने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.
विदेशी धरती पर खेले गए लगातार 8 मैचों में टीम इंडिया की शिकस्त और जीत के लिए छटपटाहट भी न दिखने के कारण आज हर कोई यही कह रहा है- 'डूब मरो टीम इंडिया.'
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम को 4-0 से विजयी दिलाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
संन्यास की खबरों के बीच इस सीरीज में जबरदस्त वापसी करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते हुए.
टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद प्रेजेंटेशन के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ी.
4-0 से सीरीज गंवाने के बाद मैदान में खड़े कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ी.
प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर बात करते हुए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी.
एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन शॉट खेलते भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन.
एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन शॉट खेलते भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज.
एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन शॉट खेलकर रन के लिए भागते रविचंद्रन अश्विन.
भारत को चारों खाने चित्त करने के बाद बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम.
एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड.
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार मास्टर ब्लास्टर ने विदेशी धरती पर खेले गए पिछले 8 टेस्ट मैचों में तो लचर प्रदर्शन किया ही, ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मौजूदा सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन निराशा पैदा करने वाला रहा.
लक्ष्मण के बारे में कहा जाता है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्म करते हैं इसलिए वे अक्सर ऑस्ट्रेलिया और उनकी जीत के बीच लक्ष्मण रेखा बनकर भारत को उबारने में सफल भी रहे हैं, लेकिन मौजूदा सीरीज उनके लिए दुस्वप्न जैसी रही.
श्रीमान भरोसेमंद, टीम इंडिया की दीवार और न जाने किन किन नामों से राहुल द्रविड़ को जाना जाता है, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में गेंदबाजों ने इस दीवार में सेंध लगा दी, उनका स्कोर कार्ड भी यही दिखाता है.
गौतम गंभीर पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने बेहद निराश किया.
मुल्तान का सुल्तान, विस्फोट बल्लेबाज और न जाने किन-किन नामों से पुकारा जाता है वीरेन्द्र सहवाग को लेकिन उनका मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन इन बड़े-बड़े नामों और उपाधियों के बिल्कुल विपरीत रहा.