भारत का विदेशी धरती पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और पर्थ में भी तेज गेंदबाजों के आगे दिग्गज बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
तीसरे दिन लंच के तुरंत बाद महज आठ गेंदों में चार विकेट खो देने से भारत न सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच एक पारी और 37 रन हार गया बल्कि सीरीज भी 0-3 से गंवा दिया.
दूसरी पारी में विराट कोहली [75] की संघर्षपूर्ण पारी खेली जिससे लग रहा था कि भारत इस मैच में पारी की हार टालने में सफल रहेगा पर सफलता नहीं मिली.
लंच पर जाने के समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 165 रन था. लेकिन वापस लौटने के बाद महज चार ओवर के अंदर पूरी टीम 171 रन पर आउट हो गई.
बेन हिलफिनहास (4/54) ने एक ओवर में विनय कुमार (6), जहीर खान (0) और ईशांत शर्मा (0) को आउट कर टीम इंडिया की पारी की हार से बचने का प्रयास पर पानी डाल दिया.
कोहली के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा. वह पीटर सिडल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.
सचिन समेत भारत के छह बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
भारत की विदेशी धरती पर यह लगातार सातवीं हार है.
भारत ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे जवाब में आस्ट्रेलिया 369 रन बनाकर आउट हो गया.
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही मेलबर्न और सिडनी में हार गया था.
दूसरी पारी में महज 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मुसीबत में दिख रही भारतीय टीम को द्रविड़ और कोहली ने कुछ हद संभाला और स्कोर 135 रन तक ले गए.
कोहली ने इससे पूर्व शानदार बल्लेबाजी करते हुए करियर का तीसरा पचासा जमाते हुए टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.
इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ थी जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए थे.
जबकि द्रविड़ तीन रन से अर्धशतक से चूक गए. वह एक बार फिर बोल्ड हुए.
उनका विकेट रेयान हैरिस ने लिया. टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड होने का रिकार्ड अब द्रविड़ (54 बार) के नाम हो गया है.
उन्होंने आस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर [53] को पछाड़ा. सचिन तेंदुलकर [48] इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
द्रविड़ के आउट होने के बाद कप्तान धौनी आज भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र दो रन बनाने के बाद पीटर सिडल की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए.
द्रविड़ के आउट होने के बाद कप्तान धौनी आज भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र दो रन बनाने के बाद पीटर सिडल की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए.