एंजेलो मैथ्यूज और तिशारा परेरा की कातिलाना गेंदबाजी के बाद उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के अर्धशतकों से श्रीलंका ने भारत पर नौ विकेट से हरा दिया.
तिशारा परेरा ने 19 रन पर तीन विकेट हासिल किए.
परेरा ने पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली (01) की पारी का अंत किया जो ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर कुमार संगकारा को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए.
भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (65) के अलावा उसके अन्य बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों की अनुशासित और सटीक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके.
गंभीर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए.
मैथ्यूज ने धोनी को जीवनदान देने की गलती की भरपाई उन्हें पैवेलियन भेजकर की. मैथ्यूज की शरीर के बेहद करीब की गेंद को कट करने की कोशिश में धोनी ने संगकारा को कैच थमाया जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन हो गया.
गंभीर ने इस बीच एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए.श्रीलंका की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई.
श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने 14 रन पर तीन विकेट झटके
संगकारा ने मलिंगा की गेंद पर गंभीर का शानदार कैच थामकर भारतीय पारी का अंत किया. गंभीर ने 96 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.
इस हार से भारत की एकदिवसीय टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीदों को भी गहरा झटका लगा है.
श्रीलंका की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ढ़ेर हो गई. इसके जवाब में थरंगा (नाबाद 59) और दिलशान (50) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को 181 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाकर आसान जीत दिला दी.
थरंगा (नाबाद 59) और दिलशान (50) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को 181 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाकर आसान जीत दिला दी.
श्रीलंका को जब जीत मिली तो उस समय उनकी पारी में 181 गेंदें बची थीं. बची हुई गेंदों के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है.
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके.