scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना

हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 1/14
एंजेलो मैथ्यूज और तिशारा परेरा की कातिलाना गेंदबाजी के बाद उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के अर्धशतकों से श्रीलंका ने भारत पर नौ विकेट से हरा दिया.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 2/14
तिशारा परेरा ने 19 रन पर तीन विकेट हासिल किए.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 3/14
परेरा ने पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली (01) की पारी का अंत किया जो ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर कुमार संगकारा को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए.
Advertisement
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 4/14
भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (65) के अलावा उसके अन्य बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों की अनुशासित और सटीक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 5/14
गंभीर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 6/14
मैथ्यूज ने धोनी को जीवनदान देने की गलती की भरपाई उन्हें पैवेलियन भेजकर की. मैथ्यूज की शरीर के बेहद करीब की गेंद को कट करने की कोशिश में धोनी ने संगकारा को कैच थमाया जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन हो गया.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 7/14
गंभीर ने इस बीच एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज आयाराम गयाराम साबित हुए.श्रीलंका की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 8/14
श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने 14 रन पर तीन विकेट झटके
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 9/14
संगकारा ने मलिंगा की गेंद पर गंभीर का शानदार कैच थामकर भारतीय पारी का अंत किया. गंभीर ने 96 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.
Advertisement
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 10/14
इस हार से भारत की एकदिवसीय टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीदों को भी गहरा झटका लगा है.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 11/14
श्रीलंका की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ढ़ेर हो गई. इसके जवाब में थरंगा (नाबाद 59) और दिलशान (50) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को 181 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाकर आसान जीत दिला दी.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 12/14
थरंगा (नाबाद 59) और दिलशान (50) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को 181 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाकर आसान जीत दिला दी.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 13/14
श्रीलंका को जब जीत मिली तो उस समय उनकी पारी में 181 गेंदें बची थीं. बची हुई गेंदों के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है.
हारी टीम इंडिया, टूटा नंबर वन बनने का सपना
  • 14/14
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके.
Advertisement
Advertisement