एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 500 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 166 रनों के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवा दिए हैं.
राहुल द्रविड़ के लिए 2011-12 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का दुखद अंत हुआ. खराब फॉर्म से जूझ रहे द्रविड़ 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
सचिन तेंदुलकर मात्र 13 रन पर आउट हो गए. यह उनके करियर का पहला ऐसा ऑस्ट्रेलियाई दौरा है जब वो टेस्ट शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं.
चौथे दिन के खेल के आखिरी क्षणों में विराट कोहली को रन आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी.
दिन के खेल के आखिरी क्षणों में रन आउट होने के बाद अफसोस करते हुए विराट कोहली. उन्होंने इस पारी में 22 रन बनाए.
टेस्ट मैच से पहले सचिन तेंदुलकर का विकेट झटकने की चाहत रखने वाले नैथन
लियोन का सपना पूरा हुआ. लियोन ने सचिन को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट
किया.
लगभग दो साल के बाद फॉर्म में वापसी करने वाले रिकी पोंटिंग ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. पोंटिंग ने दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए.
कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 62 रन की तूफानी पारी तो खेली. पर वे नैथन लियोन की गेंद पर बड़े ही अटपटे ढंग से आउट हो गए.
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पारी के दौरान कई आक्रामक शॉट खेले. यह इस सीरीज में उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक था.