भारतीय टीम ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद शनिवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया.
गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और ईशांत शर्मा ने बल्ले से वार्म अप शुरू किया.
जिसके बाद युवराज सिंह और धोनी नेट में अभ्यास करने लगे.
इस अभ्यास के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने दोपहर करीब तीन घंटे तक पसीना बहाया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100वें शतक पर निगाह लगाये सचिन तेंदुलकर ने थ्रो के रूप में हल्का अभ्यास किया.
पिछले कुछ समय से ईडन गार्डंस का विकेट बल्लेबाजों के लिये मददगार रहा है और यहां खेले गये पिछले टेस्ट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के सात खिलाड़ियों ने यहां सैकड़ा जमाया है जिसमें तेंदुलकर भी एक हैं.
फिरोजशाह कोटला में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए थे.
करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें अब सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक पर लगी हुई हैं.
अभ्यास सत्र के दौरान सचिन ने जमकर मेहनत की.
भारतीय टीम ने दिल्ली में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
अश्विन के बिना 14 सदस्यीय भारतीय टीम ने ईडन गार्डंस में करीब डेढ़ बजे अभ्यास शुरू किया.
भारतीय टीम ने दिल्ली में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
इस दौरान राहुल द्रविड़ ने भी काफी पसीना बहाया.
भारतीय टीम ने दिल्ली में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
अभ्यास का मुख्य केंद्र गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी रही.
भारतीय टीम ने दिल्ली में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.