पहले वनडे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाजों को सीरीज में बराबरी के लिये दूसरे क्रिकेट मैच में हर हालत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे कोलकाता में खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया.
पहले मैच में फेल होने के बाद युवराज सिंह और विराट कोहली दोनों ही इस मैच में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
टीम इंडिया को मालूम है कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जीत कितनी अहम है, इसीलिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया.
गौतम गंभीर की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
युवराज सिंह ने टी-20 मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी से अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे लेकिन पहले वनडे मैच में उसे जारी रखने में नाकाम रहे थे.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन गेंदबाजों ने किया था, हालांकि कागजों पर मजबूत दिखाई देने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी.
वीरेंद्र सहवाग का बल्ला लंबे समय से रन उगलने में नाकाम रहा है. कोलकाता वनडे से वीरू अपने बल्ले से कुछ अच्छी पारी जरूर खेलना चाहेंगे.
आर अश्विन ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. हालांकि रैना को बल्लेबाजी में और धार दिखाने की जरूरत है.
विराट अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन पहले वनडे में उनका बल्ला शांत ही रहा था. भारत को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो विराट की बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है.
टीम इंडिया के धुरंधरों ने जमकर पसीना बहाया और सुनिश्चित किया कि अगले मैच में किसी भी पहलू में मेजबान टीम पाकिस्तान से पीछे ना रह जाए.
भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 113 रन नहीं बनाते तो भारत की स्थिति और शर्मनाक होती.
तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. गुरुवार को हारने पर भारत एक पखवाड़े के भीतर दूसरी सीरीज हार जायेगा.
इंग्लैंड ने हाल ही में 28 बरस बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती. ईडन गार्डन पर पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है और भारत पर अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव भी है.
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर फॉर्म में नहीं है. सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद सहवाग पर जिम्मेदारी और बढ गई है.
धोनी ने सहवाग से ही पारी की शुरुआत कराने के संकेत देते हुए कहा, ‘सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ी जब टीम में होते हैं और श्रृंखला के लिये खास तौर पर उनका चयन होता है तो उनका साथ देना चाहिये.’
गेंदबाजी में भारत को भुवनेश्वर सिंह से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं स्पिन आक्रमण का जिम्मा आर अश्विन संभालेंगे.
वह इस लय को कायम रखना चाहेगा. मैच दोपहर में शुरू होगा लेकिन ओस की भूमिका अहम हो सकती है. क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने हालांकि बल्लेबाजों की मददगार पिच बनाने का वादा किया था.
युवा नासिर ने एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाते हुए नाबाद 101 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई.
मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद और शोएब मलिक फॉर्म में हैं ही.
अनुभवी यूनिस खान की वनडे टीम में वापसी से पाकिस्तान को बल्लेबाजी में ज्यादा चिंता नहीं है.
मिसबाह ने कहा, ‘हमें डैथ ओवरों और पावर प्ले में अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा. दो बल्लेबाज जब जम जाते हैं तो गेंदबाजी में दिक्कत आती है. चेन्नई में धोनी के कारण ऐसा हुआ.’
अहमदाबाद टी-20 में भी आखिरी पांच ओवरों में गेंदबाजों ने 74 रन दिये.
कप्तान मिसबाह उल हक के लिये चिंता का सबब डैथ ओवरों में गेंदबाजों का प्रदर्शन होगा जिन्होंने चेन्नई में 81 रन दे दिये थे.
सभी की नजरें बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद पर होगी जिसने चेन्नई में नयी गेंद से कहर बरपाया था.
सात फुट एक इंच लंबे इरफान की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और अब देखना है कि वह गुरुवार को खेलता है या नहीं.
उमर गुल, जुनैद खान और मोहम्मद इरफान की मौजूदगी में पाकिस्तानी तेज आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के जी का जंजाल बना हुआ है.
पाकिस्तान की नजरें दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.
पाकिस्तान ने ईडन गार्डन पर तीन मैच खेले और तीनों जीते हैं.
पाकिस्तान ने चेन्नई में खेला गया पहला मैच छह विकेट से जीता था.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 43 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी.