scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....

सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 1/8
इंग्लैंड को उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से मात देकर टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला पूरा कर लिया. सीरीज का आखिरी वनडे हारने के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिख रही थी. मैन ऑफ द सीरीज सुरेश रैना को चुना गया. सभी खिलाड़ियों ने शैंपेन के साथ जीत का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 2/8
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को शैंपेन से नहला डाला. कप्तान धोनी विनिंग ट्रॉफी के जरिए शैंपेन की बारिश से बचते नजर आए.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 3/8
टेस्ट सीरीज में 1-3 से पिटने के बाद 'मेन इन ब्लू' वनडे सीरीज में जोरदार वापसी की और आखिरी वनडे छोड़ बाकी सभी मैच जीते. पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था जबकि इसके बाद के लगातार तीन मैच टीम इंडिया ने जीते.
Advertisement
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 4/8
विनिंग ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के धुरंधर.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 5/8
सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. रैना ने सीरीज में 4 विकेट लिए और 160 रन बनाए.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 6/8
इंग्लैंड के शतकवीर जोए रूट को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 113 रनों की शानदार पारी खेली.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 7/8
इस मैच में रवींद्र जडेजा का बल्ला भी जमकर चला. आखिरी के ओवरों में जहां एक ओर विकेटों का पतझड़ लगा था वहीं दूसरे छोर पर जडेजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. जडेजा ने 87 रनों की पारी खेली.
सीरीज जीत शैंपेन में नहाई टीम इंडिया....
  • 8/8
मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को जीत की बधाई दी.
Advertisement
Advertisement