scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार

सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 1/10
आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में भी 31 रन से जीत दर्ज करके महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को फिर शर्मसार कर डाला.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 2/10
मैथ्यू वेड के कैरियर के पहले अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम को छह विकेट पर 140 रन पर ही रोक दिया.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 3/10
कोई भी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज इस मैच में प्रभावित नहीं कर पाया. भारत ने पहले आठ ओवर और 53 रन के भीतर ही चार विकेट गंवा दिये थे.
Advertisement
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 4/10
हस्सी ने विकेट लेने के अलावा 30 गेंद में 42 रन भी बनाये. वेड ने 43 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के साथ हसी के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 5.4 ओवर में 56 रन जबकि डेविड वार्नर (25) के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 5/10
वीरेंद्र सहवाग (चार), गौतम गंभीर (20), विराट कोहली (22) और रोहित शर्मा (00) जल्दी पवेलियन लौट गए. डेनियल क्रिस्टियन ने सुरेश रैना (14) को बोल्ड करके हालात और बिगाड़ दिये.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 6/10
सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 गेंद में 48 रन बनाकर आस्ट्रेलिया का सामना कर सके. उन्होंने तीन छक्के और एक चौका भी लगाया लेकिन तब तक नतीजा स्पष्ट हो चुका था. गंभीर और कोहली ने 30 गेंद में 41 रन की साझेदारी की. कोहली को ब्रैड हाज ने लौटाया जबकि गंभीर को डेविड हस्सी ने पवेलियन भेजा.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 7/10
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे एएनजेड स्टेडियम की पिच पर उसके गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए नौ छक्के और इतने ही चौके मारे. वेड और वार्नर की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 3.5 ओवर में 38 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दी.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 8/10
रैना ने वेड को बोल्ड करके हसी के साथ उनकी साझेदारी तोड़कर भारत को राहत दी. हसी और पहले ही ट्वेंटी20 मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जार्ज बेली (नाबाद 12) ने इसके बाद टीम का स्कोर 175 रन के करीब पहुंचाया. राहुल ने पारी के अंतिम ओवर में हसी को बोल्ड किया. उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में एक चौके और तीन छक्के लगाए. आस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ ओवर में 83 रन जोड़े.
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 9/10
टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे राहुल शर्मा के पास अपनी चौथी गेंद पर ही विकेट लेने का मौका था लेकिन बिर्ट के दमदार शाट को यह लेग स्पिनर थाम नहीं पाया और अपनी अंगुली भी चोटिल करा बैठा जिसके कारण उनका ओवर रोहित शर्मा को पूरा करना पड़ा. अश्विन ने इसके बाद नीची फुलटास पर बिर्ट को कवर्स में रैना के हाथों कैच कराकर आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. वेड को हसी के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने पारी के 13वें और 14वें ओवर में रविंद्र जडेजा और प्रवीण कुमार को निशाना बनाते हुए 35 रन जोड़े.
Advertisement
सिडनी T-20 में टीम इंडिया की करारी हार
  • 10/10
टीम इंडिया की ओर से केवल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही अच्छी बल्लेबाजी की और 43 गेंद में 48 रन बनाकर अंत तक पिच पर जमे रहे. लेकिन धोनी की शानदार पारी भी टीम इंडिया की हार के सिलसिले को थाम नहीं सकी.
Advertisement
Advertisement