दिन का खेल खत्म होने वक्त राहुल द्रविड़ 68 रन बनाकर नाबाद हैं.
कंगारु गेंदबाजों में सबसे घातक जेम्स पेटिनसन ही दिखे. उन्होंने कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों को दुविधा में डाला.
वीरेंद्र सहवाग को 67 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करने के बाद जश्न मनाते हुए गेंदबाज जेम्स पैटिनसन.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने में भी नहीं चूके.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान मेलबर्न की विकेट के उछाल का बेहतरीन फायदा उठाया और कई अपर कट शॉट खेले.
सचिन तेंदुलकर एक बार फिर महाशतक बनाने से चूक गए. हालांकि उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौका और 1 छक्का जड़ा.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन की खासियत यह रही कि सचिन तेंदुलकर एक बार फिर महाशतक बनाने से चूक गए हैं.
सचिन तेंदुलकर को दिन के आखिरी ओवर में क्लीन बोल्ड करने के बाद जश्न मनाते हुए पीटर सिडल.