सर्बियाई टेनिस स्टार एना इवानोविक ने लोकप्रिय अमेरिकी मैग्जीन 'बेला' के लिए फोटोशूट किया है.
चोट की वजह से डब्ल्यूटीए जनराली लेडीज लिंज टेनिस टूर्नामेंट के बीच में से हटी इवानोविक का यह फोटोशूट काफी ग्लैमरस रहा.
उनके इस टूर्नामेंट से हटने की वजह से उनके प्रशंसकों को भले ही मायूसी हुई होगी, लेकिन इस लोकप्रिय मैग्जीन के ऑटम इश्यू के कवर पर उन्हें देखकर सबको खुशी मिलेगी.
इस शूट के जरिए यह भी पता चला कि एना का फैशन सेंस कितना अच्छा है.
दुनिया की इस पूर्व नंबर वन खिलाड़ी का कुछ समय के लिए जर्मनी तथा बेयर्न
म्यूनिख के फुटबॉलर बास्टियन श्वांसटाइगर के साथ भी संबंध रहा, लेकिन अब यह
रिश्ता टूटा हुआ नजर आ रहा है.
6 नवंबर 1987 में जन्मी एना को वुमेन्स टेनिस एसोसिएशन की ओर से दुनिया की टॉप 8 महिला खिलाडि़यों में शुमार किया गया.
समंदर किनारे बिकिनी पहने एना की खूबसूरत तस्वीर.
ब्लैक बिकिनी में कैमरे को पोज देती एना इवोनोविक.