रूस की मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट महिला एकल वर्ग का खिताब रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर अपने नाम कर लिया है.
मारिया ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले उन्होंने 2012 में ये खिताब अपने नाम किया था.
यह खिताबी भिड़त तीन घंटे तक चली. पिछले साल वो फाइनल में हार गई थीं.
तीसरे और अंतिम सेट में शारापोवा ने अपनी सर्विस तो बरकरार रखी ही, साथ ही दो बार हालेप की सर्विस ब्रेक करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
27 वर्षीय शरापोवा ने 6-4, 6-7 (5-7), 6-4 से मुकाबला जीता. सिमोना हालेप ने एक सेट जीता.
मारिया शरापोवा अब तक पांच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं.
मारिया शरापोवा पहली बार 2004 में विंबलडन चैम्पियन बनी थीं. वह 2006 में यूएस ओपन और 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं.
टेनिस स्टार का जन्म 19 अप्रैल, 1987 को रूस के न्यागन में हुआ. खिताब जीतने के बाद ये तस्वीर शरापोवा ने ट्विटर पर डाली. और लिखा - ये वो पल है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी.
एक शादी में जश्न के मूड में टेनिस स्टार.
शारापोवा कई फैशन हाउस का चेहरा रह चुकी हैं.
शारापोवा Nike, Prince और Canon के लिए कई एड में दिख चुकी हैं.
इस तस्वीर के साथ शारापोवा लिखती हैं - 'क्या आप गेस कर सकते हैं कि मैं कहां हूं.'
कभी-कभी आपको फैशन वर्ल्ड की रैंप पर भी इनका जादू दिख जाएगा.
शारापोवा को सेल्फी का काफी शौक है.
डांसिंग मूड में रूसी टेनिस स्टार.
फैशन की दुनिया में भी शारापोवा अकसर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं.
टेनिस की दुनिया में शारापोवा ने तब सबसे बड़ा धमाल मचाया था जब उन्होंने 2004 में 17 साल की उम्र में दो बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था.
इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ वह लिखती हैं - समर सीजन के लिए तैयार हूं. कितना खूबसूरत दिन हैं.
अपनी एक क्रेजी लिटिल फैन के साथ शारापोवा.
2005 में शारापोवा पहली बार नंबर 1 बनी थीं.
फैन के साथ शारापोवा की शानदार सेल्फी.
आइस बाथ करतीं शारापोवा. हाथ में शैंपने और ग्रीन जूस.
नाइक के स्पोर्ट्सवीयर को प्रेजेंट करतीं शारापोवा.
पहला राउंड जीतने के बाद शारापोवा.
शारापोवा अभी तक 32 डब्ल्यूटीए सिंगल्स का खिताब जीत चुकी हैं.
नया फोन खरीदने के बाद की फोटो. चेक पर साइन कर रही हैं शारापोवा.