scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा

Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 1/19
अपना 200वां टेस्‍ट मैच खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. सचिन के आखिरी टेस्‍ट मैच सीरीज के दौरान पूरे देश से लोग उन्‍हें दिल से सलामी दे रहे हैं.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 2/19
पिछले 24 सालों में सचिन की जो तस्‍वीर उनके प्रशंसकों के दिलों पर छप गई है, उसे कोई नहीं मिटा सकता.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 3/19
सचिन को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता, उनके प्रशंसक उनकी पूजा भी करते हैं.
Advertisement
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 4/19
तुम हमेशा हमारे दिलों पर राज करोगे तेंडल्‍या.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 5/19
सचिन की दीवानगी में पूरा देश जैसे थम सा गया है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 6/19
देश के हर कोने से सचिन के दीवाने प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में उन्‍हें अलविदा कह रहे हैं.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 7/19
सचिन के अंतिम टेस्‍ट मैच के दौरान लोगों की भावनाएं उमड़कर बाहर आ रही हैं.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 8/19
यहां तो हर चेहरे में सचिन की ही झलक दिखती है, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो. हर किसी का धर्म क्रिकेट और भगवान सचिन है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 9/19
मुंबईवासियों ने इस अंदाज में दी सचिन तेंदुलकर को सलामी.
Advertisement
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 10/19
देश के बच्‍चे-बच्‍चे का सपना सचिन जैसा बनना है और हर किसी के दिल पर सचिन ही राज करते हैं.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 11/19
मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं और पूरा शहर सचिन के रंग में रंग गया है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 12/19
सचिन से इतना प्‍यार करते हैं कि उन्‍हें मिस करने का ख्‍याल भी रुला जाता है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 13/19
अपेक्षाओं के आसमान पर तो सचिन हमेशा ही रहे हैं, जब उन्‍हें अलविदा कहने के लिए भी पतंग के जरिए उड़ान दी जा रही है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 14/19
निश्चित तौर पर आज हर भारतीय मानता है कि सचिन देश का गौरव हैं.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 15/19
सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में अपना अंतिम टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन देशभर में जहां जाओ वहीं सचिन नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 16/19
हमारे भगवान हैं, जरा संभलकर.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 17/19
क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं, इसलिए हंसते-हंसते विदा करो दोस्‍तों.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 18/19
मास्‍टर ब्‍लास्‍टर की हर अदा पर आज पूरा हिन्‍दुस्‍तान फिदा है.
Thank you सचिन, क्रिकेट तुम्‍हें कभी नहीं भूलेगा
  • 19/19
इतना बड़ा कद और इतना सम्‍मान, सचिन ने यह सब खुद कमाया है.
Advertisement
Advertisement