अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. सचिन के आखिरी टेस्ट मैच सीरीज के दौरान पूरे देश से लोग उन्हें दिल से सलामी दे रहे हैं.
पिछले 24 सालों में सचिन की जो तस्वीर उनके प्रशंसकों के दिलों पर छप गई है, उसे कोई नहीं मिटा सकता.
सचिन को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता, उनके प्रशंसक उनकी पूजा भी करते हैं.
तुम हमेशा हमारे दिलों पर राज करोगे तेंडल्या.
सचिन की दीवानगी में पूरा देश जैसे थम सा गया है.
देश के हर कोने से सचिन के दीवाने प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में उन्हें अलविदा कह रहे हैं.
सचिन के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान लोगों की भावनाएं उमड़कर बाहर आ रही हैं.
यहां तो हर चेहरे में सचिन की ही झलक दिखती है, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो. हर किसी का धर्म क्रिकेट और भगवान सचिन है.
मुंबईवासियों ने इस अंदाज में दी सचिन तेंदुलकर को सलामी.
देश के बच्चे-बच्चे का सपना सचिन जैसा बनना है और हर किसी के दिल पर सचिन ही राज करते हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं और पूरा शहर सचिन के रंग में रंग गया है.
सचिन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें मिस करने का ख्याल भी रुला जाता है.
अपेक्षाओं के आसमान पर तो सचिन हमेशा ही रहे हैं, जब उन्हें अलविदा कहने के लिए भी पतंग के जरिए उड़ान दी जा रही है.
निश्चित तौर पर आज हर भारतीय मानता है कि सचिन देश का गौरव हैं.
सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन देशभर में जहां जाओ वहीं सचिन नजर आ रहे हैं.
हमारे भगवान हैं, जरा संभलकर.
क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं, इसलिए हंसते-हंसते विदा करो दोस्तों.
मास्टर ब्लास्टर की हर अदा पर आज पूरा हिन्दुस्तान फिदा है.
इतना बड़ा कद और इतना सम्मान, सचिन ने यह सब खुद कमाया है.