मास्टर ब्लास्टर ने आखिरकार शतकों का शतक जड़कर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी. बांग्लादेश के खिलाफ 49वां वनडे शतक ठोक सचिन ने इतिहास रच डाला.
ढाका का शेर-ए-बंग्ला नेशनल स्टेडियम क्रिकेट के इतिहास का सुनहरा मैदान बन गया है. सचिन ने यहां शतकों का शतक जड़कर इस क्रिकेट ग्राउंड को भी महान बना दिया.
बांग्लादेशी धरती पर यह सचिन का पहला वनडे शतक है, हालांकि बांग्लादेश में सचिन टेस्ट शतक पहले भी जड़ चुके हैं.
सचिन को अगर 'गॉड' की उपाधि दी गई है तो उन्होंने हर कदम पर साबित भी किया है कि उन्हें भगवान क्यों कहते हैं. सचिन ने इस शतक से एकबार फिर अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया है.