रेसलिंग के दुनियाभर में दीवाने हैं. किसी छोटे बालक से लेकर बालकों के दादा तक रेसलर्स के
फैन्स होते हैं. फाइटिंग रिंग में घूंसे खाने और खिलाने वाले ये रेसलर्स कमाई के मामले में काफी
आगे रहते हैं. आगे जानिए ऐसे ही अमीर रेसलर्स के बारे में.
जॉन सिना: जॉन सिना साल 2014 में लोकप्रिय रेसलर्स में सबसे आगे हैं. जॉन के पास 80
मिलियन डॉलर (496 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. जॉन हर प्रोग्राम में जाने के लिए अलग से रुपये
लेते हैं.
द रॉक: ड्वेन जॉनसन उर्फ रॉक सिर्फ रेसलिंग की दुनिया में ही नहीं फिल्मी दुनिया में भी जाना-माना नाम हैं. रॉक
के पास साल 2014 तक करीब 10 मिलियन डॉलर (434 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. रॉक हॉलीवुड
के बड़े सितारों में शामिल हैं.
क्रिस जेरिको: क्रिस जेरिको रेसलिंग और इंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा नाम हैं. क्रिस अमेरिका के
नामी रेसलर्स में शामिल हैं. क्रिस की 2014 साल तक संपत्ति करीब 60 मिलियन डॉलर(372
करोड़ रुपये) है.
स्टीव ऑस्टिन: स्टीव सिर्फ रेसलर नहीं हैं, वो साल 2014 के एथलीट के रूप में भी जाने जाते हैं.
स्टीव के बारे में कहा जाता है कि उनके पास करीब 55 मिलियन डॉलर (341 करोड़ रुपये) है.
ट्रिपल एच: WWE रेसलर्स में ट्रिपल एच उन दिग्गज रेसलर्स में शामिल हैं, जिनके रिंग में चढ़ते
ही दीवाने हूटिंग करना शुरू कर देते हैं. ट्रिपल एच के पास करीब 53 मिलियन डॉलर(करीब 330
करोड़) रुपये है.
कर्ट एंगल: कर्ट एंगल ने WWE की कई चैम्पियनशिप जीती हैं. कर्ट एंगल अब भी लगातार फाइट
लड़ते हैं और कर्ट एंगल के पास करीब 50 मिलियन डॉलर (311 करोड़ रुपये) की संपत्ति है.
बिग शो: बिग शो सेहत के जितने ज्यादा धनी हैं, तिजोरी में पड़े रौकड़े के मामले में भी बिग शो
अच्छे पायदान पर हैं. बिग शो के पास साल 2014 में करीब 47 मिलियन डॉलर (293 करोड़ रुपये)
की संपत्ति है.
शॉन माइकल: शॉन माइकल के पास साल 2014 में करीब 45 मिलियन डॉलर (280 करोड़ रुपये)
की संपत्ति है. शॉन माइकल फाइटिंग रिंग के दौरान तरह-तरह के स्टाइल से फाइट करने के लिए
जाने जाते हैं.
द अंडरटेकर: द अंडरटेकर WWE के सबसे चैलेंजिंग फाइटर्स में से एक हैं. अपनी खौफनाक एंट्री से
लोगों को डरा देने वाले अंडरटेकर के पास 40 मिलियन डॉलर(249 करोड़ रुपये) की संपत्ति है.
मिक फॉली: मिक फॉली का करियर ग्राफ भले ही ज्यादा बेहतर न हो लेकिन संपत्ति के मामले में
वो अच्छे पायदान पर हैं. मिक के पास 35 मिलियन डॉलर (218 करोड़ रुपये) की संपत्ति है.