scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना

PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 1/7
श्रीलंका के खिलाफ कैंडी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रावण की अशोक वाटिका पहुंचे. यहां इन सभी ने एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी समय बिताया. साथ ही जमकर मौज मस्ती भी की. सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से कैंडी के पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले यहां ज्यादातर इंडियन क्रिकेटर्स की वाइफ भी साथ नजर आईं.
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 2/7
सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सबसे पहले फोटो शेयर करते हुए लिखा, हम रावण की अशोक वाटिक में हैं, जहां रावण ने सीता को बंधक बनाया था. अशोक वाटिका श्रीलंका के सीता ऐल्या में है.
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 3/7
फोटो में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा की वाइफ भी साथ नजर आईं. इसके अलावा क्रिकेटर कुलदीप यादव भी उनके साथ हैं. कुलदीप यादव तीसरे टेस्ट में चुने जाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं.
Advertisement
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 4/7
रामायण के अनुसार रावण की जो सोने की लंका हुआ करती थी वही आज श्रीलंका है. ऐसा माना जाता है कि वहां इसके कई प्रमाण भी मौजूद हैं. मान्यता है कि जब रावण माता सीता का हरण किया था, तब उसने माता सीता को उसी अशोक वाटिका में रखा था. फोटो में उमेश यादव के साथ के एल राहुल भी मौजूद हैं.
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 5/7
जब रावण ने सीता का हरण किया था. मां सीता ने अशोक वाटिका में 11 महीने गुजारे थे. उस वक्त यहां अशोक का विशाल वृक्ष हुआ करता था. हालांकि आज इस वाटिका में केवल एक-दो अशोक के वृक्ष बचे हैं. मां सीता के बैठने की जगह किसी के पैरों तले न पड़े इसीलिए यहां मंदिर बनाया गया है. यहां भारत से ही नहीं, अन्य देशों से भी सैलानी यहां आते हैं.
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 6/7
इस फोटो में उमेश और उनकी वाइफ तान्या हनुमान जी के विशाल पदचिन्ह के पास खड़े नजर आ रहे हैं. इसी अशोक वाटिका में हनुमानी जी, मां सीता का हाल जानने पहुंचे थे. उमेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाइफ के साथ अशोक वाटिका के फोटो शेयर किए.
PHOTOS: रावण की अशोक वाटिका पहुंची विराट की सेना
  • 7/7
माना जाता है कि सीता की तलाश में जब हनुमानजी लंका पहुंचे थे, तो अशोक वाटिका में पड़े ये उनके पहले चरण थे. हनुमान ने अपने साथ राम की भेजी अंगूठी सीता को सौंपी थी और भरोसा दिलाया था कि राम रावण को पराजय करने और उन्हें यहां से ले जाने जरूर आएंगे. ये निशान उसी की गवाही देते हैं.
Advertisement
Advertisement