scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई

अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 1/11
भारत और श्रीलंका के बीच सीबी सीरीज का पांचवां मैच टाई रहा लेकिन इसके लिए शायद अंपायर ही जिम्‍मेदार थे. भारतीय पारी के 30वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे मलिंगा से अंपायर ने केवल 5 गेंदें ही कराईं थीं.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 2/11
मैन ऑफ द मैच बने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए इस बारे में कहा कि कम गेंदों पर हम कुछ नहीं कर सकते. तीसरे अंपायर ने हमें छठी गेंद खेलने के लिए नहीं बुलाया.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 3/11
भारत को आखिरी ओवर में नौ रन बनाने थे और लसिथ मलिंगा के सामने क्रीज पर कप्तान धोनी थे. पहली गेंद पर धोनी ने दो रन लिये. अगली तीन गेंद पर एक एक रन बना लेकिन पांचवीं गेंद पर विनय कुमार रन आउट हो गए. अब भारत को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिये थे और सभी की नजरें धोनी पर थी जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी.
Advertisement
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 4/11
मलिंगा की बाहर जाती फुललैंग्थ गेंद को धोनी ने एक्स्ट्रा कवर पर खेला लेकिन स्वीपर कवर से फील्डर ने रोककर चौका बचा लिया. इस गेंद पर तीन रन बने और स्कोर बराबर रहा. श्रीलंका के 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन का जवाब भारत ने भी नौ विकेट पर 236 रन बनाकर दिया.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 5/11
मोर्चे से अगुवाई करने वाले धोनी 69 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि भारतीय पारी के सूत्रधार गौतम गंभीर एक बार फिर नर्वस नाइंटी का शिकार हुए. गंभीर ने 106 गेंद में छह चौकों की मदद से 91 रन बनाये.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 6/11

रोटेशन नीति के तहत वीरेंद्र सहवाग को आराम दिये जाने के बाद आज गंभीर ने सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत की. तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय शतकों का महाशतक लगाने से फिर चूक गए और 15 रन बनाकर नुवान कुलशेखरा की गेंद पर विकेट के पीछे कुमार संगकारा को कैच दे बैठे.

अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 7/11
विराट कोहली और रोहित शर्मा भी 15-15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तिसारा परेरा ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली को पगबाधा आउट किया जबकि शर्मा को श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने रन आउट किया. भारत के तीन विकेट 94 रन पर गिर चुके थे.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 8/11
लगातार फ्लाप साबित हो रहे सुरेश रैना एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ आठ रन बनाकर मलिंगा का पहला शिकार हुए. संगकारा ने उनका कैच लपका. इसके बाद गंभीर और धोनी ने पांचवें विकेट के लिये 60 रन जोड़कर भारत को मैच में लौटाया.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 9/11
भारतीय पारी में 30वें ओवर में पांच ही गेंद फेंकी गई. मलिंगा के इस ओवर में पांच गेंद पर नौ रन बने. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर परेरा ने धोनी का रिटर्न कैच छोड़ा जिस समय धोनी ने सिर्फ दस रन बनाये थे.
Advertisement
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 10/11
शतक की ओर बढते दिख रहे गंभीर असंभव रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए. धोनी ने मलिंगा की गेंद पर मिडआन में शाट खेला लेकिन वहां रन नहीं था. गंभीर जब तक लौटते कुलशेखरा ने गिल्लियां बिखेर दी थी.
अंपायर की गलती से भारत-श्रीलंका मैच टाई
  • 11/11
रविंदर जडेजा (तीन) कप्तान का ज्यादा देर साथ नहीं दे सके जबकि हरफनमौला की तरह खेलने वाले आर अश्विन 13 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम में वापसी कर रहे इरफान पठान ने 49वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को छक्का जड़ा लेकिन धोनी को बचाने के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया.
Advertisement
Advertisement