scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया

पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 1/15
कप्तान माइकल क्लार्क के कैरियर के पहले दोहरे शतक और रिकी पोंटिंग के साथ उनकी चौथे विकेट की 288 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 482 रन बनाकर भारत पर शिकंजा कस लिया.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 2/15
रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के बीच 288 रन की साझेदारी हुई. जो किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 3/15
दोहरा शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए माइकल क्लार्क.
Advertisement
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 4/15
दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान माइकल क्लार्क (251) और माइकल हसी (54) नाबाद लौटे.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 5/15
रिकी पोंटिंग (134) ने लगभग दो साल में पहला शतक जड़ा.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 6/15
माइकल क्लार्क ने इस दौरान करियर का पहला दोहरा शतक भी पूरा किया.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 7/15
माइकल क्लार्क ने अपनी पारी के दौरान अब तक 342 गेंदों पर 31 चौके और एक छक्के जड़े हैं.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 8/15
क्लार्क 182 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 251 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 9/15

शतक पूरा करने के बाद माइकल क्लार्क दशर्कों का अभिवादन करते हुए.

Advertisement
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 10/15
सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा और भारत को पोंटिंग के रूप में एकमात्र सफलता दूसरे सत्र में मिली.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 11/15
पोंटिंग फिर से इशांत शर्मा के शिकार बने. उनका कैच प्वाइंट रीजन में सचिन तेंदुलकर ने लपका.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 12/15
इस पारी के दौरान हालिया दिनों  में पोंटिंग की कमजोरी बन चुका पुल शॉट भी कई देखने को मिला.  
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 13/15
रिकी पोंटिंग के आगे भारतीय गेंदबाजी बेदम दिखी. उन्होंने अपनी पारी में टीम इंडिया को एक भी मौका नहीं दिया.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 14/15
सेंचुरी पूरा करने के लिए डाइव लगाते हुए रिकी पोंटिंग.
पोटिंग-क्लार्क के आगे बेबस टीम इंडिया
  • 15/15
शतक बनाकर रिकी पोंटिंग ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए पोंटिंग.
Advertisement
Advertisement
Advertisement