WWE के एक युग का अंत हो गया है. मौजूदा समय में चल रहे रेसलमेनिया के
33वें संस्करण में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद WWE के दिग्गज अंडरटेकर
ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है.
2/10
रेसलमेनिया 33 का मुख्य इवेंट सोमवार को अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच हुआ,
जिस दौरान रोमन रेंस के सामने अंडरटेकर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रोमन
रेंस के मशहूर सुपरमैन पंच के सामने डेडमैन नहीं टिक पाये.
3/10
अंडरटेकर इससे पहले अंडरटेकर ब्रॉक लेज़नर से भी हारे थे. रेसलमेनिया में
अंडरटेकर का रिकॉर्ड 23-2 का है, जिसके बाद अब उन्होंने संन्यास ले लिया
है.
Advertisement
4/10
मैच खत्म होने के बाद जब अंडरटेकर रिंग
में उठने की कोशिश कर रहे थे, तो उनके लिए उठना काफी मुश्किल हो रहा था.
हॉल लगातार उनके नाम से गूंज रहा था, तो वहीं फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक
पाये और भावुक हो गये.
5/10
अंडरटेकर का पूरा नाम मार्क विलियम कैलेवे है. केन उनके सौतेले भाई हैं.
6/10
मार्क विलियम कैलावे (जन्म - 24 मार्च 1965) एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान हैं, अपने रिंग नाम 'द अंडरटेकर ' से बेहतर जाने जाते हैं.
7/10
कैलावे ने सन् 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ अपनी रेसलिंग कॅरियर की शुरुआत की. सन् 1989 में, वे "मीन" मार्क कैलस के नाम से वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग में शामिल हुए.
8/10
उन्होंने (द अंडरटेकर ने) रैसलमेनिया में एक भी मैच न हारते हुए 20-0 का एक रिकॉर्ड बनाया है और चार बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप एवं तीन बार वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप जीतने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उन्हें सात बार विश्व चैंपियन की मान्यता प्रदान की है.
9/10
अंडरटेकर जब रिंग छोड़ कर गये तो जाते वक्त अपनी हैट, कोट आदि रिंग में छोड़ गये, जिससे साफ हो गया कि डेडमैन अब जा रहा है.
Advertisement
10/10
वह एक समय डब्ल्यूडब्ल्यूएफ हार्डकोर चैंपियन भी रह चुके हैं और वह छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टैग टीम चैम्पियनशिप एवं एक बार डब्ल्यूसीडब्ल्यू टैग टीम चैम्पियनशिप भी जीत चुके हैं. द अंडरटेकर 2007 रॉयल रम्बल के विजेता थे और वे ऐसे पहले व्यक्ति थे जिसने 30वें नंबर पर रम्बल जीता.