scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग

दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 1/11
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेने आया एक विदेशी सुपर मैन के कपड़े में दिखा.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 2/11
क्या बूढ़े और क्या जवान.इस मौके पर बच्चों ने भी सभी धावकों का हौसला बढ़ाया. तिरंगे के रंग का कपड़ा पहने ये बच्चे भारत के एकजुट होने का संदेश दे रहे थे.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 3/11
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के मौके पर युवाओं का जोश देखने योग्य था. रंगीन विग पहने ये युवा कैमरे के सामने आने में कोई परहेज नहीं किया.
Advertisement
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 4/11
मैराथन में हिस्सा लेने धावकों का जोश देखने योग्य था. हर कोई भांति-भांति के साज सज्जा के साथ दिखा.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 5/11
भारत के पहले ब्लेडर रनर सेवानिवृत्त मेजर देवेंद्र पाल सिंह ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लिया और 2:45.00 से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. हालांकि सिंह को कई तरह की समस्याओं से सांमजस्य बिठाना पड़ा लेकिन ये सब उनके राह की रूकावट नहीं बनी.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 6/11
महिला वर्ग में काबू की अगुआई में कीनियाई धावकों का दबदबा रहा. काबू ने एक घंटा सात मिनट और चार सेकेंड में दौड़ पूरी करके अपनी हमवतन शेरोन चेरोप (एक घंटा सात मिनट और आठ सेकेंड) को दूसरे स्थान पर पछाड़ा.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 7/11
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में एलीट महिला वर्ग में कीनिया की लूसी काबू ने बाजी मारी.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 8/11
दिल्ली हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए यहां मौजूद बालीवुड के इस सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्वीकार किया कि देश में खेल के प्रति लोगों का रवैया बदल रहा है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को खेल संस्कृति विकसित करने की जरूरत है.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 9/11

मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों का एक समूह आज दिल्ली हाफ मैराथन में शामिल हुए एथलीटों, नामी शख्सियतों और सैंकड़ों उत्साही नागरिकों के बीच छा गया. समूह ने यह संदेश दिया कि वे भी

मौका मिलने पर अपनी क्षमता साबित कर सकते हैं.

 

Advertisement
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 10/11
पिछले साल के उप विजेता इथियोपिया के लेलिसा देसिसा ने कीनियाई धावकों की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का एलीट पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया.
दिल्ली हाफ मैराथन के अनोखे रंग
  • 11/11

भारतीय धावकों के बीच पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार एक घंटा चार मिनट और आठ सेकेंड के साथ शीर्ष पर रहे. वह कुल 20वें स्थान पर रहे. सेना खेल संस्थान के खेता राम (एक घंटा चार मिनट और 44 सेकेंड) दूसरे जबकि वीएल डांगी (एक घंटा पांच मिनट और दो सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement