भारत के निशानेबाज विजय कुमार ने शानदार सफलता हासिल करते हुए लंदन ओलम्पिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया.
विजय कुमार ने शुक्रवार को यह ऐतिहासिक कारनामा किया. भारत की ओर से निशानेबाजी में यह दूसरा रजत है. इससे पहले 2004 एथेंस ओलम्पिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत जीता था.
भारत ने निशानेबाजी में अबतक का चौथा पदक हासिल किया है. विजय और राज्यवर्धन के अलावा 2008 बीजिंग ओलम्पिक में अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने लंदन ओलम्पिक की निशोनबाजी प्रतियोगिता के पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत भारत को दूसरा पदक दिलाया.
रॉयल आर्टिलरी बैरक में आयोजित इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक क्यूबा के लेउरिस पुपो के नाम रहा. पुपो ने 34 का स्कोर किया, जबकि विजय कुमार ने 30 का स्कोर कर रजत पदक पर कब्जा जमाया.
विजय ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में 293 अंक जुटाए, जबकि दूसरे दौर में उन्होंने 292 अंक अपने खाते में डाले. इस तरह वह 285 अंकों के साथ नया ओलम्पिक रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे.