scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस

विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस
  • 1/5
भारत के स्टार बॉक्सर विजेन्‍दर सिंह मिडिल वेट कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्‍तान के खिलाड़ी अब्‍बॉस अटोएब से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस
  • 2/5
इस मैच को जीतने पर विजेन्‍दर सिंह सेमीफाइनल में पहुंचते और भारत के लिए एक पदक पक्‍का हो सकता था. लेकिन वे 17-13 से यह मैच हार गए.
विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस
  • 3/5
बीजिंग ओलंपिक के कांस्‍य पदक विजेता इस खिलाड़ी से पूरे देश को पदक की उम्‍मीद थी.
Advertisement
विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस
  • 4/5
पहले राउंड में दोनों मुक्‍केबाज 3-3 से बराबरी पर रहे. दूसरे राउंड में अटोएब विजेन्‍दर पर भारी पड़ते नजर आए और उन्‍होंने दूसरा राउंड 7-5 से अपने नाम किया. तीसरे राउंड में विजेन्‍दर कुछ थके हुए दिखने लगे और वे यह राउंड भी 7-5 से हार गए.
विजेन्‍दर ने किया निराश, टूटी पदक की आस
  • 5/5

इस तरह से विजेन्‍दर ने यह क्‍वार्टर फाइनल मैच 17-13 से गंवा दिया और इसी के साथ उनसे पदक की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई.

Advertisement
Advertisement