scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब

कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 1/12
क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में से दो में दुनिया के नंबर- वन बल्लेबाज विराट कोहली अपने दृढ़संकल्प के सहारे लक्ष्य साधने में हमेशा आगे रहे हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर अब तक 9 टैटू बनवाए हैं. ये सभी टैटू खास मकसद से बनवाए गए हैं. विराट ने 'नेशनल ज्योग्राफिक' चैनल पर एक डॉक्यूमेंट्री में इसका खुलासा किया है. आइये जानते हैं विराट ने कौन-कौन से टैटू बनवाए हैं और इनका क्या मतलब है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 2/12
अपने बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर विराट ने अपने माता-पिता (सरोज और प्रेम) के नाम का टैटू हिंदी में बनवाया है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 3/12
विराट ने अपने पिता (प्रेम कोहली) के सपने को सच करने में सारी ऊर्जा लगा दी.
Advertisement
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 4/12

विराट भगवान शिव के उपासक है. उनके बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का चित्र है, जिसकी पृष्ठभूमि में मानसरोवर है.

कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 5/12

बाएं बाजू पर ही शांति और शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री (मठ) का टैटू है, जो क्रिकेट की पिच पर उनमें ऊर्जा भरता है.

कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 6/12
2008 में कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. वह भारत की ओर से वनडे में पदार्पण करने वाले 175वें खिलाड़ी बने. इसलिए उनकी वनडे कैप का नंबर 175 है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 7/12
तीन साल बाद उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और वह 269वें खिलाड़ी  बने. जिससे उनकी कैप का नंबर 269 है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 8/12
विराट ने ट्राइबल आर्ट भी बनवाया है. यह जनजातीय कला आक्रामकता का प्रतिनिधित्व करती है और आक्रामक भारतीय कप्तान का यह पहला टैटू है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 9/12
विराट के दाएं बाजू में जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना है. विराट नवंबर में पैदा हुए हैं, जो मान्यताओं के अनुसार वृश्चिक राशि का महीना है.
Advertisement
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 10/12
बाएं बाजू पर जापानी समुराई योद्धा का टैटू है. यह जापानी समुराई हाथ में एक तलवार लिए हुए है. विराट इस टैटू को अपना 'गुडलक' मानते हैं.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 11/12
बाएं हाथ के कंधे पर 'गॉड्स आई' का टैटू है, जो देखने की शक्ति का प्रतीक है.
कोहली की बॉडी पर 9 टैटू, बताया किसका क्या है मतलब
  • 12/12
विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया हुआ है. इस (ओम ) सुसंगत ध्वनि को वह जीवन का सार मानते हैं.

(टैटू की सभी तस्वीरें 24 सितंबर 2018 को नेशनल ज्योग्राफिक चैनल द्वारा प्रसारित मेगा आइकन एपिसोड ली गई हैं.)
Advertisement
Advertisement