आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया 27 मार्च को स्वदेश लौटी. टीम इंडिया के उप-कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों साथ नजर आए.
अनुष्का शर्मा विराट कोहली का हाथ थामे हुए नजर आईं.
सुरक्षा कारणों के चलते दोनों को एयरपोर्ट के पीछे वाले रास्ते से निकाला गया.
दोनों साथ में ही एयरपोर्ट से बाहर निकले और फिर एक ही कार में रवाना हो गए.
दोनों के बीच प्यार की खबरें बहुत समय से चर्चा में हैं. वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने एक ट्वीट में अनुष्का के लिए 'My love' संबोधन का इस्तेमाल किया था. विराट ने ट्वीट किया था-
विराट कोहली इस दौरान ग्रे टीशर्ट में नजर आए, जबकि अनुष्का शर्मा ने ब्लैक टॉप और ग्रे जैकेट पहन रखी थी.
अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच देखने के लिए सिडनी पहुंची थीं. सिडनी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों से हार गई थी.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में देखा गया था.
इस मैच में विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
विराट के आउट होते ही बाकी इंडियन क्रिकेट फैन्स की तरह अनुष्का भी काफी निराश हो गई थीं.