scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

विराट के साथ खेलता तो मेरे सबसे बड़े दुश्मन वही होते: शोएब

शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 1/8
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बिजली सी तेज रफ्तार और आग उगलती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होते थे.
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 2/8
शोएब अख्तर का मानना है कि अगर वह अभी तक खेल रहे होते तो भारत के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर उनके सबसे बड़े दुश्मन और मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त होते.
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 3/8
शोएब अख्‍तर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनका मनना है कि उनका और विराट कोहली का एटीट्यूड एक जैसा है. क्रिकइंफो में संजय मांजरेकर के साथ बात करते हुए शोएब अख्तर ने ये बात कही हैं.
Advertisement
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 4/8
शोएब अख्‍तर ने कहा, 'विराट कोहली मैदान के बाहर मेरा सबसे अच्छा दोस्‍त होता, क्‍योंकि हम दोनों ही पंजाबी हैं और हमारा एटीट्यूड एकजैसा है.'
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 5/8
अख्‍तर ने कहा, 'भले ही वो मुझसे काफी जूनियर है, लेकिन मेरे मन में उसके लिए काफी सम्मान है, लेकिन मैदान पर हम एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्‍मन होते.'
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 6/8
शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर मैं विराट कोहली को बॉलिंग करता तो मैं उनके लिए क्रीज के बाहर से पिच के ऊपर से निकलती हुए बाहर जाती गेंद करता. अगर वे इस गेंद को खेलते तो वे आउट होते. अगर ये गेंद सफल नहीं होती तो मैं उसके लिए 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता और इस तरह वे आउट हो जाते.'
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 7/8
इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना पर शोएब अख्तर ने कहा था कि सचिन ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में बल्लेबाजी की.'
शोएब अख्तर बोले- विराट के साथ खेलता तो वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन होते
  • 8/8
अख्तर ने कहा था, 'अगर सचिन तेंदुलकर को अभी तक खेलने का मौका मिलता तो वह 1.30 लाख रन बना देते. इसलिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं है.'
Advertisement
Advertisement