scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के काम की नहीं

पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 1/8
पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान आमिर सोहेल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. आमिर सोहेल का कहना है कि विराट कोहली की महानता टीम के काम नहीं आएगी.
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 2/8
पाकिस्तान के इस पूर्व ओपनर के मुताबिक विराट कोहली की महानता उनके साथियों पर भारी पड़ती है. आमिर सोहेल ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद की तुलना कोहली से की है.
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 3/8
आमिर सोहेल ने कहा, 'जावेद मियांदाद की तरह विराट कोहली की महानता का असर टीम पर पड़ता है. आमिर सोहेल का मानना है कि आप चाहें जितने भी महान क्यों न हो, लेकिन वह आपकी टीम के किसी काम की नहीं होती.'

 

Advertisement
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 4/8
सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'दुनिया में ऐसे कई बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर उनकी टीम का उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो उनकी महानता का कोई महत्व नहीं है.' 
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 5/8
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज और वनडे, टी-20 के कप्तान बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना की जाती है. इस पर आमिर सोहेल ने कहा, 'बाबर आजम कोहली की तरह बनने का माद्दा रखते हैं.' 
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 6/8
आमिर सोहेल ने कहा, 'कोहली ज्यादा आक्रामक हैं, लेकिन बाबर शांत स्वभाव के हैं. मुझे लगता है बाबर को भी मैदान पर अपनी भावनाओं का इजहार करना चाहिए.'
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 7/8
आमिर सोहेल ने कहा, 'विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बाबर में भी यह काबिलियत है. बाबर को अपनी टीम के खिलाड़ियों को बेहतर बनाना होगा और अपने खेल में भी सुधार करना होगा.'
पूर्व PAK कप्तान बोले- विराट की महानता उनकी टीम के किसी काम की नहीं
  • 8/8
बता दें कि कोहली ने अब तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं और वह 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं. कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और सचिन की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement