scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कोहली पर कपिल ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब

कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 1/13
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि हाथ-आंख के बीच का कॉम्बिनेशन का कोई मुद्दा नहीं है.
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 2/13
स्पोर्टस्टार के मुताबिक सहवाग ने कहा, 'जब आप फॉर्म में नहीं होते हो तो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता. ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है.'
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 3/13
सहवाग ने कहा, 'विराट के साथ हाथ-आंख के बीच के कॉम्बिनेशन का मुद्दा नहीं है. आपका आंख-हाथ का कॉम्बिनेशन समय के साथ-साथ कम होता है, लेकिन एक रात में नहीं. मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है. वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं.'
Advertisement
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 4/13
विराट का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए.
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 5/13
न्यूजीलैंड दौर पर कुल उन्होंने 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 218 रन बना पाए.
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 6/13
सहवाग ने कहा, 'न्यूजीलैंड में गेंद काफी सीम करती है और अगर आप रन नहीं कर रहे हैं तो चुनौती ज्यादा बढ़ जाती है. जाहिर सी बात है, आप फ्रंटफुट पर खेल, गेंद को छोड़ते हुए तालमेल बैठा सकते हैं.'
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 7/13
सहवाग ने कहा, 'मेरे लिए अहम है कि आपको पता हो कि गेंद कब छोड़नी है और आप यह तब कर सकते हैं जब आप आत्मविश्वास से भरे हों. दबाव के कारण भी विराट आउट हुए.'
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 8/13
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एक हिंदी समाचार चैनल से कहा था कि विराट कोहली को अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस और हाथ-आंख के बीच का कॉम्बिनेशन शायद कम हो रहा है.
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 9/13
भारत को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा, 'जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो और जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है.'
Advertisement
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 10/13
कपिल देव ने कहा था, 'अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे, लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है.'

कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 11/13
न्यूजीलैंड में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाए. कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. वनडे और टी-20 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला. वह इस दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके.
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 12/13
पूर्व कप्तान ने कहा था, 'जब बड़े खिलाड़ी इनस्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो तब आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा अभ्यास करो.'
कोहली को लेकर कपिल देव ने की थी ये टिप्पणी, अब वीरू ने दिया जवाब
  • 13/13
कपिल देव ने कहा था, 'यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफ्लैक्सेस थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है.' उन्होंने कहा, '18-24 के बीच आपकी आंखें एक दम शीर्ष स्तर पर रहती हैं. यह निर्भर करता है कि आप उन पर कैसे काम करते हैं.'

Advertisement
Advertisement