मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड से भिड़ गए.
2/10
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान DRS के इस्तेमाल को लेकर बड़ा विवाद हुआ.
3/10
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 17वें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद चहल ने हेनरी निकोल्स को डाली जो उनके पैड पर जा लगी.
Advertisement
4/10
इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हेनरी निकोल्स के खिलाफ LBW की अपील की और मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड ने भी बल्लेबाज को आउट दे दिया.
5/10
यहां तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद जो हुआ उससे विवाद पैदा हो गया. दरअसल, अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड के LBW आउट दिए जाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने DRS लिया, लेकिन रिव्यू इस्तेमाल करने का टाइम खत्म होने के बाद.
6/10
नियमों के मुताबिक DRS का इस्तेमाल करने के लिए खिलाड़ियों को 15 सेकंड का समय दिया जाता है, लेकिन 15 सेकंड बीत जाने के बाद कोई भी DRS नहीं ले सकता.
7/10
हेनरी निकोल्स ने अपने साथी गप्टिल से चर्चा कर DRS लेने का फैसला किया, लेकिन टाइम-अप हो चुका था. टाइम खत्म होने के बावजूद मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड ने हेनरी निकोल्स के रिव्यू को मंजूर करते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया.
8/10
इस बात से खफा कप्तान विराट कोहली मैदानी अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड से जा भिड़े और उनसे बहस करते दिखे. कोहली और ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही.
9/10
हालांकि रिव्यू लेने के बावजूद निकोल्स को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया.
Advertisement
10/10
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली जबकि रोस टेलर ने 73 रन बनाए. हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.