scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे

PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 1/8
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन 8 साल पहले वह आम बल्लेबाज की तरह लगते थे.
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 2/8
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जुनैद खान ने साल 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज के बारे में बात की है. बता दें कि तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था.
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 3/8
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने विराट कोहली को 3 बार आउट किया था. विराट कोहली इस सीरीज के पहले वनडे में 0, दूसरे वनडे में 6 और तीसरे वनडे में 7 रन बनाकर जुनैद का शिकार बने थे.
Advertisement
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 4/8
जुनैद खान ने कहा, 'उस दौरे से पहले मैं फैसलाबाद में क्रिकेट खेल रहा था. मैं एक दिन में 35-40 ओवर फेंक रहा था जिससे मुझे सीरीज के लिए जरूरी लय मिल गई थी. मैं उस सीरीज से वनडे में वापसी कर रहा था. भारत जाने से पहले मैं सोच रहा था कि यह मेरे लिए वापसी का एक मात्र मौका है.'
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 5/8
जुनैद खान ने कहा, '2012 की वनडे सीरीज में जब विराट कोहली के सामने मैंने पहली गेंद डाली तो मेरे ऊपर दबाव था और गेंद नो बॉल हो गई, लेकिन जब मैंने दूसरी गेंद डाली तो विराट कोहली बीट हो गए. मुझे लगा कि वह एक आम बल्लेबाज हैं.'
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 6/8
जुनैद खान ने कहा, 'वहां से मेरी विराट कोहली के खिलाफ लय बन गई. विराट ने सीरीज से पहले मुझसे कहा था कि यह भारतीय पिचे हैं और यहां गेंद ज्यादा स्विंग या सीम नहीं होती, मैंने कहा था कि देखते हैं क्योंकि मैं अच्छी खासी लय में था.' जुनैद खान ने कहा, 'तब मैं टेस्ट टीम में स्थायी था, लेकिन मुझे वनडे में वापसी करनी थी. दूसरी बात यह थी कि मैं जानता था कि वापसी के लिए मुझे भारत के खिलाफ विकेट लेने होंगे.'
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 7/8
जुनैद खान ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह कहेंगें कि बाबर आजम, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन इन सभी से ऊपर कोहली हैं, क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में ही शानदार रहे हैं.'
PAK बॉलर ने माना- विराट पहले आम बैट्समैन लगते थे, अब आया बदलाव
  • 8/8
जुनैद ने कहा कि कोहली की निरंतरता उन्हें बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन से आगे रखती है. जुनैद ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 76 वनडे और नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश: 71, 110 और 8 विकेट लिए हैं.
Advertisement
Advertisement