scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पीटरसन ने उड़ाया कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब

पीटरसन ने उड़ाया विराट कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब
  • 1/5
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. कोहली सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं. कोहली अपनी फिटनेस और लुक्स पर भी खासा ध्यान देते हैं. वह पिछले कई साल से दाढ़ी रख रहे हैं.
पीटरसन ने उड़ाया विराट कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब
  • 2/5
भारतीय क्रिकेट फैंस को खासतौर पर उनका यह लुक पसंद आता है. उनकी दाढ़ी वाली लुक को देखकर न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी कॉपी करते हैं. बता दें कि विराट की दाढ़ी देश भर के युवाओं में मशहूर हैं.
पीटरसन ने उड़ाया विराट कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब
  • 3/5
लेकिन विराट कोहली की दाढ़ी का इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मजाक उड़ाया है. भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनकी सफेद दाढ़ी दिखाई दे रही है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'थ्रोबैक.' इस फोटो में विराट की सफेद दाढ़ी नजर आ रही है, जिसको लेकर पीटरसन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.
Advertisement
पीटरसन ने उड़ाया विराट कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब
  • 4/5
पीटरसन ने कोहली से कहा, 'अपनी दाढ़ी को शेव कर लो.' फिर क्या था इसके बाद कोहली ने जवाब देते हुए लिखा, 'ये आपके टिकटॉक वीडियो से बेहतर है.'
पीटरसन ने उड़ाया विराट कोहली की दाढ़ी का मजाक, मिला मुंहतोड़ जवाब
  • 5/5
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन चल रहा है. इसकी वजह से IPL 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने मुंबई के घर में आइसोलेशन में हैं. ऐसे में उनके साथ अनुष्का के माता-पिता भी हैं.
Advertisement
Advertisement